चुनावी अखाड़े में वाराणसी से उतरे मोदी, गांधीनगर नगर से शाह देंगे कांग्रेस को टक्कर

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी अखाड़े में भारतीय जनता पार्टी ने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें उत्तरप्रदेश के वाराणसी से एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव में उतरे है। वहीं दूसरी तरफ लालकृष्ण आडवाणी की जगह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधी नगर से कांग्रेस के विरोध में चुनाव लड़ेंगे। 

गुरुवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इससे अब ये तो साफ हो गया है कि पीएम मोदी अब वाराणसी से तो चुनाव लड़ेंगे ही, हो सकता है किसी अन्य सीट से भी उम्मीदवार बनें। हालांकि अभी तक इस पर कोई खास चर्चा नहीं है। 

वहीं दूसरे सियासत के अखाड़े से हारी हुई उम्मीदवार एक बार फिर अमेठी से राहुल गांधी को मुकाबला देने के लिए अमेठी से स्मृति ईरानी को खड़ा किया गया है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद से, महेश शर्मा नोएडा से और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे।


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment