10वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तरप्रदेश CM का आदेश- 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए। 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाए जाएं। टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा। शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी!

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर योगी सरकार ने 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बुधवार को निर्देश जारी करते हुए कहा, इस दौरान 11वीं-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाए जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा। शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। 

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कक्षा 10वीं तक के सभी शासकीय व निजी स्कूलों में मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए. इस अवधि में बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य जारी रहेगा. 


बतादें कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है. 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक के लिए सभी प्राइमरी स्कूल, उच्च प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है. बता दें कि यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश () की घोषणा हुई. इससे पहले जिलाधिकारी (DM) के आदेश पर ही छुट्टियां दी जाती थीं. 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment