पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त, डीजीपी ने जारी किया आदेश 

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी डीजीपी ने एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के पुलिसकर्मियों-अधिकारियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया है। डीजीपी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए 05 से 10 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। 

5 से 10 मार्च तक की छुट्टियां रद्द

दरअसल, 5 मार्च से 10 मार्च तक की छुट्टियां इसलिए निरस्त कर दी है क्योंकि होली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में 5 मार्च से 10 मार्च तक पुलिसकर्मियों को छुट्टी नही मिलेगी। डीजीपी डी एस चौहान ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि होली के चलते सभी पुलिसकर्मी 5 मार्च से 10 मार्च तक ड्यूटी पर रहेंगे। आदेश में यह भी कहा है कि अगर अधिक जरूरी है तो उस पुलिसकर्मी को अवकाश दिया जा सकता है। 

सभी पुलिस थानों में निर्देश जारी 

डीजीपी द्वारा जारी आदेश को प्रदेश के सभी जिला पुलिस थानों, आईजी, एसपी कार्यालयों को भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस कप्तानों, राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षकों को भेज आदेश भेजा गया और कहा है कि होली को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाए जाने को लेकिन विशेष प्रबंधन किए जाएं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment