Raebareli local news : किसानों को हाथ लगी मायूसी

Raebareli local news : किसानों को हाथ लगी मायूसी / रायबरेली- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आते ही किसानों के हितों को लेकर बड़ी बड़ी बातें की गई थी पर आज वही किसान अपनी फसल को लेकर मायूस नजर आ रहा है। मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का है जहां जिला उद्यान विभाग के आलाधिकारियों की अनदेखी का किसान शिकार हो रहे है सुबह से लंबी लंबी लाइनों में खड़े किसानों को जब उनका नम्बर आता है तो उन्हें आलू के बीज तो नही हाथ लगते लगता है तो सर्फ मायूसी। आइये आपको दिखाते है किसानों की अनदेखी और क्यो हो रहे किसान मायूस।
लंबी लंबी कतारों में खड़े इन किसानों को देखिए और देखिये इस जिला उधान विभाग के दफ्तर को। ये किसान सुबह से खाली पेट सिर्फ इसलिए लाइन लगाए हुए खड़े है ताकि इनको आलू का बीज उप्लब्ध हो जाएगा और ये आलू की खेती कर कुछ मुनाफा कमा सकेंगे पर शायद इनकी किस्मत में ही मायूसी लिखी है सुबह के बाद जब दोपहर में इनका नम्बर आया तो जिला उधान विभाग में आलू का बीज ही खत्म हो गया जिससे खाली हाथ मायूसी लेकर किसानों को अपने घर को लौटना पड़ा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment