Raebareli local news : मौत के पुल से लोगो का सफर

Raebareli local news : मौत के पुल से लोगो का सफर / रायबरेली--एक तरफ सरकार के आदेश पर रायबरेली में  लखनऊ -प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बने सई नदी के पुल की मरम्मत के आदेश जरूर आ गए है।यह आदेश अब प्रशासन की गले की फांस बनता हुआ नजर आ रहा है यह हम नही तस्वीरे कह रही है। सई नदी के पुल से आवागमन बाधित होने के बाद एक लोहे के छोटे से पुल पर से गुज़र रहे सैकड़ो लोग अपनी जान को हथेली में लेके गुज़र रहे है पर प्रशासन जैसे कुम्भकर्णी नींद में सो रहा हो ।
दरअसल मामला रायबरेली से होकर गुजर रहे लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे का है इस हाईवे को मजबूती देने के लिए पुल का निर्माण 1966 में किया गया था मरमत ना होने के चलते पुल जर्जर हालत में देख सरकार के आदेश पर पुल की मरमत का काम चालू कर दिया गया पर जिले के आलाधिकारियो को इस बात की सुध नही हुई कि इस मार्ग का आवगमन कैसे होगा ? यही खामियों के चलते अपने रोज मर्रा के आवगमन के लिए लोगो ने एक ऐसा रास्ता चुना लिया जो लोहे का पुल बना है जिसकी छमता मात्र 20 लोगो की होगी और इस नज़रो से साफ है कि पुल अब मौत को दावत दे सकता है।हालांकि मीडिया का कैमरा चलने के बाद प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद जरूर टूटी पर यह तो सिर्फ नुमाइंदे है

Share:


Related Articles


Leave a Comment