POLL 2019: अमेठी से राहुल गांधी की हार, स्मृति ईरानी के सर पर ताज!

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट को लेकर देशभर में जोर-शोर से चर्चा चल रही है। हर आम आदमी बस यही कह रहा कि अमेठी वीवीआइपी सीट का क्या होगा? जहां जंग के मैदान में दो दिग्गज आमने-सामने है... भाजपा से स्मृति ईरानी ताल ठोक रही तो कांग्रेस से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर चुनाव में जीत दर्ज कराने की कोशिश कर रहे। लेकिन इस बार जनता का मूड थोड़ा उल्टा चल रहा। अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में भाजपा की स्मृति ईरान खूब चर्चा में हैं तो राहुल भी अमेठी दूसरे छोर यानि की पीपरपुर, भीमी, धम्मौर और मुंशीगज क्षेत्रों में एक बार फिर जीत की ओर है लेकिन इनकी संख्या कुछ कम दिखा रही। 

अमेठी की जनता से हुई बात पर जब उनसे पुछा गया तो उनका कहना है की, "स्मृति हार के भी अमेठी के लिए कुछ की है जबकि राहुल गांधी ने यहां की जनता को ठगा है। रोजगार पर देशभर में राहुल गांधी के नाम से अमेठी वीवीआइपी सीट की डुग्गी पीटी है। लेकिन यहां अमेठी के ही युवा रोजगार के संकट से गुजर रहे। देश की आजादी के बाद से यहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा लेकिन राहुल ने उसे मटियामेट कर दिया। अब इस बार चुनाव में अमेठी में तो कांग्रेस की जीत हो पाना मुश्किल ही नजर आ रही"

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अमेठी जिला कांग्रेस का परम्परागत सीट है। भाजपा इस पर जनता की नब्ज के सहारे कब्जा करने में जुटी है। भाजपा की कोशिश है कि अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ी चोट दी जाए। ताकि राहुल गांधी को ये समझ में आ जाए की राजनीति करना इतना आसान नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के साथ—साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने के ऐलान पर भाजपा इससे अच्छी तर भुना रही।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तो यहां तक कह दिया, "राहुल गांधी केरल की ओर भागे हैं, अमेठी की ओर नहीं। सबको मालूम है कि अमेठी में इस बार उनका हिसाब—किताब चुकता होने वाला है।'' भाजपा जहां पिछले 15 साल से सांसद राहुल पर अमेठी के विकास पर ध्यान ना देने का आरोप लगाकर उनकी नाकामियां गिना रही है, वहीं कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में अमेठी को कुछ देने के बजाय उससे काफी कुछ छीना है। अब चुनाव 2019 के नतीजे ही तय करेगी अमेठी किसके सर पर होगा ताज और किसकी होगी हार...।

Share:


Related Articles


Leave a Comment