कोटा, छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रविवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा, लेकिन उससे पहले जोगी जनता कांग्रेस के प्रत्याशी रेणू जोगी के भी कार्यकर्ता नेताओं ने कोटा शहर में रेल्वे स्टेशन से नाका चौक तक हजारो की संख्या में रोडशो कर शक्ति प्रदर्शन किया रेणू जोगी के लिए वोट मांगे । चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये पूरा जोर लगा दिया और जनसभायें, रोड शो, रैली करने के अलावा कार्यकर्ता ने घर—घर जाकर भी उन्होंने अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया।
रेणू जोगी की अगुवाई में जोगी कांग्रेस ने भी रोड शो किया जो कोटा के जनता कांग्रेस पार्टी के कार्यालय से शुरू होकर रेल्वे स्टेशन होते हुए नाका चौक पर समाप्त हुआ। रेणु जोगी ने कहा कि जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी को रिकार्ड तोड़ जीत हासिल होगी।