रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में 133 दिन से जारी महिलाओं के धरना प्रदर्शन में सोमवार को एक महिला ने अपना सिर मुंडवा लिया। बता दें कि धरना स्थल पर दिवंगत शिक्षाकर्मी परिवार की तरफ से महिलाएं बीते कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। अनुकंपा नियुक्ति की 1 सूत्रीय मांग के साथ धरने पर बैठी इन महिलाओं को सरकार से अब तक कोई आस न दिखाई देने की वजह से सभी में नाराजगी व्याप्त है। दिवंगत शिक्षाकर्मी परिवार की पीड़ित महिलाओं में से सोमवार के दिन एक महिला द्वारा सिर मुंडवाकर सरकार को चेतावनी दी। कहा है कि यदि जल्दी से जल्दी। उनकी मांगों को आने वाले बजट में पूरा नहीं किया जाता है। यहां प्रदर्शन कर रही सभी महिला सदस्य मुंडन करवा लेंगीं।
बता दें कि बूढ़ा तालाब क्षेत्र में बीते कई दिनों से धरने पर बैठी इन महिलाओं द्वारा सरकार पर उनकी मांग न मानते हुए उन्हें धरना स्थन से हटाए जाने की कोशिश किए जाने के भी आरोप लगाए जाते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही यहां स्थानीय प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाए जाने की कार्रवाई किए जाने की बात भी सामने आई थी, लेकिन इसी दौरान बीजेपी के कुछ नेताओं के यहां पहुंचने पर महिलाओं से समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किए गया, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई किए बिना ही पीछे हटना पड़ा। चार महीने से ज्यादा समय से धरने पर बैठी इन महिलाओं ने अब सरकार को चेतावनी दी है।