आईपीएल में आज का मुकाबला दो बड़ी टीम के साथ चल रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहे आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डी कॉक को दीपक चाहर ने जल्दी आउट कर दिया.
इसके बाद रोहित शर्मा ज्यादा बेहतर नहीं खेल पाए, वो 13 रन बना कर आउट हो गए. युवराज का बल्ला भी एकदम खामोश रहा. सूर्य कुमार यादव और क्रुनाल पांड्या का बल्ला चला और उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई. सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक भी बनाया. आखिरी में हार्दिक ने कुछ बड़े शॉट लगाए.