Friday, January 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeखेलकूदज़ूपी ने गेमिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देने के लिए ओएनडीसी के साथ...

ज़ूपी ने गेमिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देने के लिए ओएनडीसी के साथ की साझेदारी

ज़ूपी ने उपभोक्ता अधिग्रहण और विकसित होती गेमिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देने के लिए ओएनडीसी के साथ की साझेदारी


गुरूग्राम: भारतीय बोर्ड गेम्स को बढ़ावा देने के प्रयास में भारत के सबसे बड़े कौशल आधारित लूडो प्लेटफॉर्म ज़ूपी ने सरकार द्वारा समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के साथ साझेदारी की है। जिसके द्वारा ज़ूपी के कौशल आधारित गेम्स को आम लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सकेगा।

इस साझेदारी के तहत ज़ूपीए  प्लेटफॉर्म पर सैलर ऐप्लीकेशन के रूप में रजिस्टर्ड है, और यह अग्रणी गेमिंग कंपनी अपने लोकप्रिय गेम लुडो को ओएनडीसी के माध्यम से उपलब्ध कराएगी।

साझेदारी पर बात करते हुए दिलशेर सिंह माल्ही, संस्थापक एवं सीईओ, ज़ूपी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें ओएनडीसी के साथ जुड़ने और इनके प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने का अवसर मिला है। यह साझेदारी भारतीय गेम्स को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को सशक्त बनाएगी। हम ज़िम्मेदारी के साथ इन्हें ज़ूपी और ओएनडीसी दोनों के यूज़र्स तक पहुंचा सकेंगे।’’  

यह साझेदारी प्रमुख गेम डेवलपर्स को मौजूदा एवं भावी गेमर्स के बीच ऑनलाईन गेमिंग के प्रति भरोसा बढ़ाने में मदद करेगी।

टी कोशी, एमडी एवं सीईओ- ओएनडीसी ने कहा, ‘‘ओएनडीसी, सैलर्स के लिए न्यूट्रल सिस्टम एवं डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ की व्यापक रेंज उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। भारत की सबसे बड़ी कौशल आधारित ऑनलाईन गेमिंग कंपनियों में से एक ज़ूपी के साथ साझेदारी के द्वारा, ओएनडीसी नेटवर्क को विविध डिजिटल मार्केटप्लेस को सशक्त बनाने के अवसर मिलेंगे। इससे भारत में अधिक से अधिक यूज़र्स अच्छी गुणवत्ता के एंटरटेनमेन्ट का अनुभव पा सकेंगे, साथ ही एक ही प्लेटफॉर्म के ज़रिए प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ की व्यापक रेंज का लाभ भी उठा सकेंगे।’’

कुल मिलाकर यह साझेदारी ओएनडीसी और ज़ूपी की पहुंच बढ़ाने, उपभोक्ता अधिग्रहण को बढ़ावा देने तथा बढ़ते यूज़र्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने में कारगर साबित होगी।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट