शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा एएसपी टी.एस.बघेल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस कार्यालय भवनों, थानों, चौकियों एवं डीआरपी लाइन के समस्त बल द्वारा श्रम दान कर जिला मुख्यालय स्थित डीआरपी लाईन व 16 थाना-चौकियों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिले में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है। ऐसे में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि पीएचक्यू की तरफ से जिले के सभी अनुभागीय कार्यालयों व 16 थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए थे। जिस पर से अधिकारियों को अपने कार्यालयों को स्वचछता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित करने और कर्मचारियों को साफ सफाई रखने प्रोत्साहित करने को कहा गया था।
एसपी यशपाल राजपूत व एएसपी टी.एस.बघेल ने स्थानीय डीआरपी लाईन में सफाई अभियान में हिस्सा लिया और स्वचछता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित करने और पुलिस कर्मचारियों को साफ सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जिले में 21 जनवरी को पुलिस भवनों पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी होगी।
पुलिस भवनों में कार्यालयीन स्टाफ के साथ अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय की सफाई में भाग लिया तथा शाजापुर, शुजालपुर व बेरछा अनुभाग के सभी थानों पर थाना प्रभारियों व थाना स्टाफ के साथ थानों एवं परिसर की साफ सफाई की गई। वहीं यातायात थाना, महिला थाना व एजेके थाने में भी सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभारी आरआई व सुबेदार श्रीमती सीमा मोर्या, सुबेदार दीपिका डावर सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित थे।