Khabar Digital India: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विजयपुर में चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय रहेंगे। वे पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरे में उनका विस्तृत कार्यक्रम निम्नलिखित है:
दोपहर 12:00 बजे – मुख्यमंत्री उज्जैन से विजयपुर, जिला श्योपुर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 1:50 बजे – विजयपुर के ग्राम अगरा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 3:20 बजे – ग्राम गसवानी, विजयपुर में दूसरी जनसभा में जनता से संवाद करेंगे।
सायं 5:10 बजे – कराहल में तीसरी जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रात सेसईपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य जनता तक पहुंचकर सरकार के कार्यों और भावी योजनाओं को साझा करना है, साथ ही पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में लोगों से समर्थन की अपील करना है।