• 423 कंपनियों के साथ 1,80,898 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर
• पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक निवेश
• प्रमुख निवेशकों में सन पेट्रोकेमिकल्स, भारत पेट्रोलियम, NHPC, SLMG बेवरेजेज, श्री सीमेंट, हल्दीराम शामिल
पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 ने आर्थिक और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम के दूसरे दिन 423 कंपनियों के साथ 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए। यह निवेश बिहार के औद्योगिक विकास को नई गति देने के साथ-साथ रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। मंच पर गणमान्य अतिथियों का स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान कॉफी टेबल बुक ‘बिहार: ए जर्नी ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें राज्य सरकार की नीतियों और औद्योगिक पहलों को रेखांकित किया गया है।
एमओयू साइनिंग: ऐतिहासिक उपलब्धि
इस वर्ष साइन किए गए एमओयू की कुल राशि पिछले वर्ष के बिहार बिजनेस कनेक्ट की तुलना में तीन गुना अधिक है। प्रमुख हस्ताक्षरकर्ता कंपनियों में सन पेट्रोकेमिकल्स, NHPC, भारत पेट्रोलियम, SLMG बेवरेजेज, श्री सीमेंट, और हल्दीराम जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री का संदेश
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने बिहार के औद्योगिक हब बनने की दिशा में अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा,
“बिहार विकास के नए आयाम छू रहा है। हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि राज्य निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बने।”
उप मुख्यमंत्री का संबोधन
उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा:
“बिहार का समृद्ध आर्थिक इतिहास रहा है। पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाने में जबरदस्त प्रगति की है। फूड प्रोसेसिंग और माइनिंग के अलावा, हम फिल्म पॉलिसी और फिल्म सिटी के विकास पर भी काम कर रहे हैं।”
अन्य मंत्रियों और अधिकारियों का वक्तव्य
- श्री नीतीश मिश्रा, उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री:
“बिहार नकारात्मक विकास से सकारात्मक विकास की ओर बढ़ा है। आज हमने 1.8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए, जो राज्य के युवाओं के सपनों को साकार करेंगे।” - श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री:
“मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में प्रगति ने बिहार को निवेश के लिए और आकर्षक बना दिया है।” - श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव, उद्योग विभाग:
“निवेशकों ने हमारी नीतियों में भरोसा दिखाया। हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और बेहतर बनाएंगे और उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल को मजबूत करेंगे।”
CEO संबोधन
कार्यक्रम के दौरान आयोजित CEO राउंडटेबल में उद्योग जगत के दिग्गजों और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने बिहार के औद्योगिक विकास पर गहन चर्चा की। इसके अलावा, उद्योग विभाग की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी और अन्य अधिकारियों ने मीडिया से संवाद किया।
कार्यक्रम का समापन उद्योग विभाग के निदेशक श्री आलोक रंजन घोष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी निवेशकों, उद्यमियों, मीडिया और भागीदारों का आभार व्यक्त किया।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 ने राज्य को औद्योगिक और आर्थिक विकास के एक नए पायदान पर पहुंचा दिया है। यह राज्य की औद्योगिक प्रगति और युवाओं के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।