Saturday, December 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeछत्तीसगढ़NIFT भोपाल ने कवर्धा में छात्रों को दिया करियर गाइडेंस, 107 छात्रों...

NIFT भोपाल ने कवर्धा में छात्रों को दिया करियर गाइडेंस, 107 छात्रों ने लिया भाग

कवर्धा:* आभ्युदय स्कूल, कवर्धा में 20 दिसंबर 2024 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) भोपाल द्वारा ओपन हाउस सेशन का आयोजन किया गया। इस सत्र में NIFT भोपाल के फैकल्टी सदस्य बीरेंद्र बलियार सिंह ने छात्रों को कोर्स और एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन आभ्युदय स्कूल के प्राचार्य मधुसूदन नायर के नेतृत्व में हुआ। 

कार्यक्रम में कवर्धा के विभिन्न स्कूलों से कुल 107 छात्रों ने भाग लिया   जहान *आभ्युदय स्कूल:* से कक्षा 10वीं, 11वीं, और 12वीं के 70 छात्र  ,*रामकृष्णा पब्लिक स्कूल:* से कक्षा 11वीं और 12वीं के 17 छात्र  ,*दिल्ली पब्लिक स्कूल:* से  कक्षा 12वीं के 20 छात्र 

सत्र के दौरान 11वीं और 12वीं के छात्रों को डिज़ाइन, फैशन, मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और करियर के विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बीरेंद्र बलियार सिंह ने इन क्षेत्रों में बढ़ते अवसरों और इनके भविष्य में होने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में छात्रों को फैशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती संभावनाओं और इस क्षेत्र की वैश्विक मांग के बारे में बताया गया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे रचनात्मकता और नवीनता को अपने करियर का हिस्सा बनाएं। 

आभ्युदय स्कूल के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने इस आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अपने करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करते हैं और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करते हैं। 

इस सफल आयोजन ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों के लिए जागरूक और प्रेरित किया। छात्रों और अभिभावकों ने इस सत्र की सराहना करते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया।

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) ने प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी nift.ac.in या exams.nta.ac.in/NIFT पर 6 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क (₹5000) के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2025 है।
परीक्षा तिथि: 9 फरवरी 2025
पात्रता:बी.डेस प्रोग्राम के लिए 12वीं पास और 1 अगस्त 2025 तक 24 वर्ष से अधिक आयु नहीं।
आवेदन प्रक्रिया: वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें, लॉगिन करें, फॉर्म भरें, और शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट