Sunday, March 9, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशइंदौर'Voice of Seniors-7' Audition : इंदौर में गूंजे वरिष्ठ सुरों के मधुर...

‘Voice of Seniors-7’ Audition : इंदौर में गूंजे वरिष्ठ सुरों के मधुर तान

'Voice of Seniors-7' Audition": अगला ऑडिशन 6 मार्च को, 20 प्रतिभाशाली गायक पहुँचेंगे सेमीफाइनल की रेस में

इंदौर, khabar digital: शहर में सुरों की महायात्रा शुरू हो चुकी है। वरिष्ठ नागरिकों की संगीत प्रतिभा को पंख देने के उद्देश्य से आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर, इंदौर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित गायन प्रतियोगिता ‘वॉइस ऑफ सीनियर्स-7’ प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ हुआ। वरिष्ठ नागरिकों की अनमोल गायन प्रतिभा को मंच देने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ने अपने पहले दिन से ही सुरों का ऐसा समां बाँधा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। अगला ऑडिशन 6 मार्च को होगा।

पहले ऑडिशन में 60 वर्ष से अधिक की उम्र के कुल 90 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से 20 प्रतिभाशाली गायक सेमीफाइनल के लिए चयनित किए जाएँगे। प्रतियोगिता की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष इसमें कुल 282 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 39 प्रतिभागी देश के 9 अलग-अलग प्रदेशों से आए हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि 80 वर्ष की उम्र से भी अधिक के कुछ संगीत प्रेमी अपना हुनर दिखाने मंच पर पहुँचे।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए येस बैंक के क्लस्टर हेड श्री राजेश नायर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित संगीतज्ञ श्रीमती राजेश्वरी और श्री पवन भाटिया ने शामिल होकर प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। उनकी उपस्थिति ने इस प्रतियोगिता को और भी विशेष बना दिया।

‘वॉइस ऑफ सीनियर्स’ अब अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है और सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उन सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है, जो अपनी संगीत साधना को एक नए मुकाम तक ले जाना चाहते हैं।

पहले ऑडिशन की शानदार सफलता के बाद अब सभी की निगाहें 6 मार्च को होने वाले दूसरे ऑडिशन पर टिकी हैं, जहाँ प्रतिभागी अपनी सुरों की जादूगरी से निर्णायकों को प्रभावित करने के लिए तैयार रहेंगे। 8 मार्च, 2025 को आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर में आयोजित होने वाले सेमीफाइनल और 9 मार्च, 2025 को प्रेस्टीज इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, विजयनगर में आयोजित होने वाले फाइनल के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने इस आयोजन में और अधिक रोमांच भर दिया है।

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी तय किए गए हैं। प्रथम विजेता को 51,000 रुपए और द्वितीय विजेता को 21,000 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट