Friday, November 21, 2025
No menu items!
spot_img
Homeकरियरएआईसी-बिम्सटेक और ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बीच साझेदारी, भारतीय...

एआईसी-बिम्सटेक और ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बीच साझेदारी, भारतीय स्टार्ट-अप्स को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

ग्रेटर नोएडा: भारतीय स्टार्ट-अप्स को वैश्विक अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अटल इनक्यूबेशन सेंटर-बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (AIC-BIMTECH) ने ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (GCCI) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित इंटरनेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के दौरान संपन्न हुआ।

यह सहयोग भारतीय स्टार्ट-अप्स को अंतरराष्ट्रीय व्यापार नेटवर्क, नवाचार मंच और सीमापार प्रशिक्षण के अवसरों तक पहुँच प्रदान करेगा। साथ ही, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नवाचार प्लेटफॉर्म और बिजनेस नेटवर्किंग अवसरों के सह-विकास पर भी दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे।

वैश्विक कनेक्टिविटी को मिलेगा बल
इस साझेदारी के तहत स्टार्ट-अप्स को विशेष रूप से उन देशों में नए अवसरों तक पहुंच मिलेगी, जहां GCCI सक्रिय है। इसके साथ ही, स्टार्ट-अप्स के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के नए रास्ते भी तलाशे जाएंगे।

प्रबंधन की प्रतिक्रियाएँ:
AIC-बिम्सटेक की निदेशक डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा,

“यह साझेदारी उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम अपने कार्यक्रमों और मेंटरशिप के जरिये रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सह-संस्थापक और सीईओ इंजीनियर आशीष गुप्ता ने साझेदारी को लेकर कहा,

“हम भारतीय स्टार्ट-अप्स को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने और सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन और अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”

AIC-बिम्सटेक के सीईओ श्री सूर्यकांत ने भी इस पहल पर जोर देते हुए कहा,

“यह सहयोग स्मार्ट शहरों में नवाचार को जमीनी स्तर तक पहुँचाने और ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।”

AIC-बिम्सटेक का स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में बढ़ता प्रभाव
उत्तर प्रदेश के अग्रणी इनक्यूबेटर्स में शुमार AIC-बिम्सटेक अब तक 400 से अधिक स्टार्ट-अप्स को सफलतापूर्वक मेंटर कर चुका है। KHOJ, PRARAMBH और GURUKUL जैसे कार्यक्रमों के जरिए यह संस्था नवाचार को प्रोत्साहित कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी स्टार्ट-अप्स के लिए एक प्रमुख केंद्र बनते हुए, AIC-बिम्सटेक अटल इनोवेशन मिशन (NITI आयोग) और स्टार्ट-अप यूपी जैसी राष्ट्रीय पहलों से भी जुड़ा हुआ है।

बिमटेक की वैश्विक पहचान
बिरला समूह के संस्थापकों स्वर्गीय बसंत कुमार बिरला और सरला बिरला की प्रेरणा से स्थापित BIMTECH आज पीजीडीएम, पीजीडीएम-इंटरनेशनल बिजनेस, पीजीडीएम-रिटेल मैनेजमेंट और पीजीडीएम-इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से वैश्विक नेतृत्व तैयार कर रहा है। हाल ही में इसे एएसीएसबी (AACSB) की वैश्विक मान्यता भी प्राप्त हुई है, जो इसे विश्व के शीर्ष बी-स्कूल्स की सूची में शामिल करती है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट