Sunday, August 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशफर्जी विक्रय पत्रों से जमीन पर कब्जे का आरोप, पीड़िता ने की...

फर्जी विक्रय पत्रों से जमीन पर कब्जे का आरोप, पीड़िता ने की शिकायत

कटनी।- सौरभ श्रीवास्तव /जिले की एक महिला सुकरती बाई पति बुधई कोल ने तहसील कटनी के ग्राम पहरुआ स्थित अपनी पैतृक भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।पीड़िता का कहना है कि उनकी भूमि ग्राम पहरूवा का खसरा नंबर 54/1, 54/4, रकबा 0.354 हे. और 0.789 हे. पर उनकी बड़ी जेठानी छोटी बाई पति हसता कोल द्वारा फर्जी पंजीकृत विक्रय पत्र दिनांक 13/08/1999, 07/12/1999 और 22/02/2000 के माध्यम से कब्जा किया गया, जबकि उनकी जेठानी छोटी बाई का कई वर्ष पूर्व देहांत हो चुका था। इस आधार पर उनके हस्ताक्षर और फोटो भी फर्जी तरीके से लगाए गए हैं।महिला ने बताया कि इन फर्जी विक्रय पत्रों के आधार पर भूमि का नामांतरण भी किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बड़ी जेठानी छोटी बाई ने किसी भी प्रकार का विक्रय पत्र अपने जीवनकाल में नहीं लिखा गया था।इस संबंध में शिकायत 12/01/2024 को कलेक्टर कटनी और पुलिस अधीक्षक को की जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने पुनः आवेदन देते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।प्रार्थना में उन्होंने विशेष रूप से मांग की है कि उक्त फर्जी विक्रय पत्रों की जांच कर दोषियों पर FIR दर्ज कर उनके खिलाफ न्यायिक कार्यवाही की जाए।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट