राणापुर, नावेद रजा। Paryushan Festival Ranapur 2025 श्वेतांबर जैन समाज का पवित्र पर्यूषण पर्व बुधवार से नगर में धार्मिक उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। श्री सुविधीनाथ, श्री मुनिसुव्रत स्वामी एवं श्री सीमन्धर स्वामी जिनालयों में प्रातः से ही बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचकर केसर पूजन एवं आरती में सहभागी बने।
श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय को आकर्षक रूप से सजाया गया, जिसकी व्यवस्था धर्मेश जैन, निखिल सालेचा, पूर्वेश जैन, प्रवीण नाहर, दिव्यांश कटारिया एवं शैलेन्द्र कटारिया द्वारा की गई। सुबह पक्षाल, केसर पूजन एवं आरती की बोलियां हुईं। इसके बाद 9 बजे शास्त्र वाचक मनोहरलाल नाहर को ढोल-नगाड़ों के साथ उनके निवास से श्री चारित्र आराधना भवन लाया गया। गवली की व्यवस्था राजेंद्र एम. कटारिया एवं कमलेश रखबचंद कटारिया परिवार ने की।
खुशखबरी: मोहन सरकार की इस योजना से अब 31 हजार महिलाए बनेंगी लखपति… – Khabar Digital
अष्टानिंहका प्रवचन में वाचक नाहर ने श्रावक के कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्व के दौरान श्रावकों को आठ कर्मों की गलतियां स्वीकार कर प्रतिदिन एक-एक गलती दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर ललित सालेचा ने जानकारी दी कि समरथमल नाहर परिवार की ओर से अभिषेक हेतु चांदी के दो वृषभ कलश समर्पित करने की घोषणा की गई है।
दोपहर में श्री मुनिसुव्रत स्वामी की पूजन, कमलेश कटारिया एवं रमनलाल कटारिया परिवार द्वारा पार्श्व संगीत मंडल के मंगल गान के साथ सम्पन्न हुई। दिनभर सामूहिक प्रतिक्रमण में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। बालिकाओं ने भगवान और गुरुदेव की आकर्षक अंग रचना प्रस्तुत की, जिसके लाभार्थी गौरव सुभाषचंद्र जैन रहे। रात्रि में सामूहिक आरती के बाद प्रभु भक्ति का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने श्रद्धाभाव से भाग लिया।