PC Sharma : 51 लाख से बनेगी कोटरा, सुल्तानाबाद, मुख्य मार्केट की सड़क

भोपाल, जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री pc Sharma पी.सी. शर्मा ने आज कोटरा सुल्तानाबाद Kotra Sultanabad Main Market Road नेहरू नगर में डेढ़ करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें कोटरा सुल्तानाबाद मुख्य मार्केट की 340 मीटर लंबाई और लगभक 8 मीटर चौडी सड़क भी बनायी जा रही है। यह सड़क 50 लाख 83 हजार रुपए की लागत से राजधानी परियोजना द्वारा बनायी जा रही है। 

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि  कोटरा मुख्य बाजार की सड़क अत्याधिक क्षतिग्रस्त हो गयी थी और नागरिकों द्वारा इसके निर्माण कराने के लिए नागरिकों द्वारा उन्हे बताया जा रहा था। सड़क निर्माण का कार्य बहुत जल्दी पूरा करवाया जाएगा। कोटरा सुल्तानाबाद तिराहे के पास में खुले अविकसित क्षेत्र के चारो तरफ गिर्ल लगाकर क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है।  इस पर 4 लाख 14 हजार की लागत आयेगी। इससे खुले स्थान पर गंदगी नहीं हरा भरा सौन्दर्य क्षेत्र विकसित होगा।

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा द्वारा आराधना नगर की सड़क के बायी ओर 29 लाख 34 हजार रुपए की लगात से ग्रिल और पेबिंग ब्लॉक लगाने के कार्य का भी भूमिपूजना किया गया। इसके साथ ही नेहरू नगर चौराहे पर मुख्य मार्केट की दुकानों के सामने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर श्री मोनू सक्सेना, श्री जवाहर पंजाबी, श्रीमती संतोष कसाना आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment