Wednesday, March 19, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारएयर इंडिया की नई ‘जिपअहेड’ सेवा: इकोनॉमी यात्रियों को मिलेगा प्रायोरिटी चेक-इन...

एयर इंडिया की नई ‘जिपअहेड’ सेवा: इकोनॉमी यात्रियों को मिलेगा प्रायोरिटी चेक-इन और बैगेज हैंडलिंग का फायदा

अब चेक-इन और बैगेज हैंडलिंग में होगी तेजी!
नाममात्र शुल्क पर 6 बड़े हवाई अड्डों से सेवा उपलब्ध

नई दिल्ली – एयर इंडिया ने इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए एक खास सुविधा ‘जिपअहेड’ लॉन्च की है, जिससे अब वे प्रायोरिटी चेक-इन और प्रायोरिटी बैगेज हैंडलिंग का लाभ उठा सकेंगे।

यह सेवा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए बनाई गई है जो तेज़ी और सुविधा चाहते हैं लेकिन आमतौर पर प्रायोरिटी सेवाओं के हकदार नहीं होते। ‘जिपअहेड’ से वे हवाई अड्डे पर चेक-इन और बैगेज हैंडलिंग में लगने वाले समय को बचा सकते हैं।

किन्हें मिलेगा फायदा?

जो यात्री ‘जिपअहेड’ सेवा का चयन करेंगे, वे एयर इंडिया के प्रीमियम इकोनॉमी चेक-इन काउंटर का उपयोग कर सकेंगे और उनका सामान भी प्राथमिकता के आधार पर हैंडल किया जाएगा।

किन-किन हवाई अड्डों पर उपलब्ध?

फिलहाल यह सेवा भारत के छह प्रमुख हवाई अड्डों –
दिल्ली
मुंबई
हैदराबाद
चेन्नई
बेंगलुरु
कोलकाता
से प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध है।

कितना लगेगा चार्ज?

💰 499 रुपये – यदि टिकट प्रस्थान से 6 घंटे पहले बुक की जाए
💰 699 रुपये – यदि टिकट प्रस्थान से 6 घंटे के भीतर खरीदी जाए

कहां से खरीद सकते हैं?

‘जिपअहेड’ सेवा को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस और कस्टमर केयर सेंटर से प्रस्थान के 75 मिनट पहले तक बुक कर सकते हैं।

महाराजा क्लब के मेंबर्स के लिए फ्री सेवा!

एयर इंडिया के महाराजा क्लब लॉयल्टी प्रोग्राम के प्लेटिनम और गोल्ड सदस्य इस सुविधा का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं, चाहे उन्होंने कोई भी किराया वर्ग चुना हो।

🔗 अधिक जानकारी के लिए: www.airindia.com

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट