Sunday, March 9, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारअमृतांजन के मासिक धर्म स्वच्छता ब्रांड 'कॉम्फी' ने किया ₹100 करोड़ का...

अमृतांजन के मासिक धर्म स्वच्छता ब्रांड ‘कॉम्फी’ ने किया ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार

  • भविष्य में और निवेश एवं विश्व स्तरीय सैनिटरी नैपकिन विनिर्माण संयंत्र की योजना
  • सामुदायिक जुड़ाव, उपभोक्ताओं और वितरण चैनलों के सहयोग से सफलता

मुंबई: दर्द प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी, अमृतांजन हेल्थकेयर ने महिला स्वच्छता से जुड़े किफायती और बेहतर उत्पादों की आवश्यकता को देखते हुए 2011 में ‘कॉम्फी’ ब्रांड लॉन्च किया था। आज, यह ब्रांड ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है और सैनिटरी नैपकिन, टैम्पोन, मासिक धर्म कप और पीरियड पेन रोल-ऑन सहित कई उत्पादों के साथ लाखों महिलाओं को सशक्त बना रहा है।

भारत में 35.5 करोड़ महिलाएं मासिक धर्म का अनुभव करती हैं, लेकिन उनमें से केवल 36% ही सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करती हैं। खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता वाले मासिक धर्म देखभाल उत्पादों की कमी बनी हुई है। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘कॉम्फी’ को डिज़ाइन किया गया, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं तक बेहतर स्वच्छता समाधान पहुंच सके।

बेहतर गुणवत्ता और सुलभता का वादा

बेला प्रीमियर हैप्पी हाइजीन केयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से, कॉम्फी ने उत्तरी अमेरिका से आयातित पल्प का उपयोग कर ऐसा उत्पाद विकसित किया, जो अन्य ब्रांडों की तुलना में 80% अधिक अवशोषण प्रदान करता है। साथ ही, इसे किफायती बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे यह अलग-अलग आर्थिक पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए भी सुलभ हो सके।

विस्तार की रणनीति और डिजिटल परिवर्तन

अमृतंजन हेल्थकेयर लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस. संभू प्रसाद ने कहा, “कॉम्फी अब एक अरब रुपये (₹100 करोड़) का ब्रांड बन चुका है। हमारी अनोखी डिज़ाइन और किफायती सैनिटरी पैड की वजह से हमारा महिला स्वच्छता व्यवसाय लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है। हम जल्द ही एक विश्व स्तरीय सैनिटरी नैपकिन विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए निवेश कर रहे हैं।”

महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘प्रोजेक्ट दिशा’ जैसी पहलों को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। डिजिटल परिवर्तन के तहत, कंपनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन विस्तार कर रही है और ‘कॉम्फी पीरियड ट्रैकर’ जैसे ऐप लॉन्च कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं के साथ जुड़ाव और मजबूत हो सके।

मजबूत वितरण नेटवर्क और ब्रांड उपस्थिति

अमृतंजन हेल्थकेयर ने थोक और खुदरा दुकानों में मजबूत चैनल साझेदारी स्थापित की है, जिससे 10,000 से कम आबादी वाले गांवों तक भी उत्पादों की पहुंच संभव हो सकी है। इसी के तहत, कॉम्फी ने थोक वितरण चैनलों के लिए छह इकाइयों वाला विशेष पैक भी लॉन्च किया है।

ब्रांड की लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ‘कॉम्फी’ का उद्देश्य सिर्फ सैनिटरी नैपकिन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर महिला को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

‘प्रोजेक्ट दिशा’ के तहत, कॉम्फी ने पिछले 5 वर्षों में 1800 से अधिक शहरों में 7 लाख से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाई और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाई।

कॉम्फी का दोहरा मिशन:

  1. मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना
  2. बेहतर गुणवत्ता वाले मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों को अधिक सुलभ बनाना

‘कॉम्फी’ का यह प्रयास सिर्फ उत्पादों तक सीमित नहीं, बल्कि हर महिला को अपनी शर्तों पर जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने से जुड़ा है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट