Saturday, December 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारकेप्री ग्लोबल ने नोएडा में टेक्नोलॉजी ऑफिस का उद्घाटन, डिजिटल इनोवेशन को...

केप्री ग्लोबल ने नोएडा में टेक्नोलॉजी ऑफिस का उद्घाटन, डिजिटल इनोवेशन को मिलेगा नया आयाम

मुंबई : देश की अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (केप्री लोन्स) ने आज नोएडा में अपने नए टेक्नोलॉजी ऑफिस का उद्घाटन किया। इस पहल से कंपनी की डिजिटल क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी, साथ ही ग्राहकों को बेहतर और उन्नत फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदान करने के प्रयास को बढ़ावा मिलेगा।

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में बड़ा कदम

नोएडा का नया ऑफिस कंपनी के गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में मौजूद ऑफिस नेटवर्क में जुड़ गया है। अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस यह ऑफिस फाइनेंशियल सर्विसेज को व्यवस्थित और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और डेटा एनालिटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करेगा।

ग्राहकों की जरूरतों पर फोकस

केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री राजेश शर्मा ने इस नई उपलब्धि पर कहा:
“हम अपने हर कदम में ग्राहकों को प्राथमिकता देते हैं और इनोवेशन पर फोकस करते हैं। नोएडा में हमारे टेक्नोलॉजी ऑफिस की शुरुआत से यह साफ जाहिर होता है कि हम तेज़, स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस देने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पहल हमारे डिजिटल इकोसिस्टम को स्केलेबल बनाने और ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है।”

नोएडा टेक ऑफिस की मुख्य विशेषताएं:

  1. GenAI पर आधारित इनोवेशन:
    • व्यक्तिगत लोन से लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया तक, AI टेक्नोलॉजी के जरिए उन्नत सेवाएं।
  2. एडवांस्ड एनालिटिक्स:
    • वास्तविक समय की डेटा-आधारित जानकारी, जो ग्राहकों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगी।
  3. ऑपरेशनल एक्सीलेंस:
    • ऑटोमेशन और मशीन लर्निंग के जरिए प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन, कम लागत और बेहतर ग्राहक अनुभव।

फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में नई परिभाषा

केप्री ग्लोबल अपनी सेवाओं में टेक्नोलॉजी का समावेश कर गोल्ड लोन, होम लोन और MSME लोन जैसे प्रोडक्ट्स में ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने की दिशा में काम कर रहा है। कंपनी का यह नया ऑफिस डिजिटल इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित सॉल्यूशंस के जरिए फाइनेंस के भविष्य को बदलने का विजन लेकर आया है।

भविष्य के लिए मजबूत कदम

नोएडा में टेक्नोलॉजी ऑफिस का उद्घाटन केप्री ग्लोबल के इस उद्देश्य को दर्शाता है कि वह बदलती आर्थिक परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाते हुए ग्राहकों को प्रभावी और आधुनिक समाधान प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

केप्री ग्लोबल के साथ फाइनेंस के भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट