Tuesday, February 11, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारएल्‍गी ने भारत में आरम्भ किया एयर अलर्ट कम्‍प्रेस्‍ड एयर सिस्‍टम्‍स के...

एल्‍गी ने भारत में आरम्भ किया एयर अलर्ट कम्‍प्रेस्‍ड एयर सिस्‍टम्‍स के लिये स्मार्ट मॉनिटरिंग और अलर्ट सिस्टम

आईओटी-संचालित डेटा एनालिसिस टेक्नोलॉजी से कम्प्रेस्ड एयर सिस्टम्स की ऊर्जा दक्षता में सुधार, रख-रखाव की ज़रुरत में कमी करने, और अपटाइम बढ़ाने में मदद मिलेगी  

13 सितंबर 2023 : दुनिया के अग्रणी एयर कम्‍प्रेसर उत्‍पादकों में से एक, एल्‍गी एक्विपमेंट्स लिमिटेड ने आज एयर अलर्ट आरम्भ करने की घोषणा की। यह भारतीय बाजार के लिये आईओटी पर आधारित एक एयर कम्‍प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम है। इसी साल जर्मनी के हनोवर मेसी में सफल लॉन्‍च के बाद एल्‍गी एयर अलर्ट 24/7 स्‍मार्ट रिमोट मॉनिटरिंग और अलर्ट सिस्‍टम अब भारत में एल्‍गी के ग्राहकों को नये और मौजूदा इंस्‍टालेशंस* के लिये उपलब्‍ध है। 
एयर अलर्ट डाटा प्रेषण एवं विश्‍लेषण की एक सेवा है, जो महत्‍वपूर्ण मापदण्‍डों पर नजर रखती है और यूजर्स को कारवाई के योग्‍य जानकारियाँ तथा अलर्ट्स भेजती है।

इन परिज्ञान के द्वारा ग्राहक स्मार्ट निगरानी और एयर कम्प्रेसर परफॉरमेंस से सम्बंधित डेटा के द्वारा अपटाइम में सुधार दक्षता को अधिकतम कर सकते हैं। यह सेवा ग्राहकों को समय रहते करवाईकरने और संभावित खराबियों से बचने में भी सक्षम बनाती है। इसके अलावा, एयर अलर्ट एयर कम्‍प्रेसर की 24/7 रिमोट मॉनिटरिंग को सक्षम बनाता है।

इसमें परिचालन के मापदण्‍डों पर रुझान के ग्राफ्स के साथ-साथ डिस्चार्ज प्रेशर, ऑइल टेम्परेचर, वेरिएबल फ्रीक्‍वेंसी ड्राइव (वीएफडी) स्‍पीड (प्रतिष्ठापन स्थल पर), चालू रहने के कुल घंटे, ट्रिप्स, और दुनिया में कहीं से भी दूरस्थ अभिगम्य लाइव ऑनलाइन इंटरफ़ेस पर अलर्टस सहित परिचालन मानदंडों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। 

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट