- भारत में बढ़ते बाज़ार में निवेश जारी
- मेकाट्रॉनिक सिस्टम्स की क्षमता में विस्तार
- 2030 तक 300 नई नौकरियों के अवसर
रीथेइम-वेइलहेम/ तलेगांव, भारत : मेकाट्रॉनिक्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मार्क्वार्ट ने भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए पुणे के निकट तलेगांव में एक नए प्लांट का उद्घाटन किया। इस नई उत्पादन सुविधा के जरिए कंपनी अपनी क्षमताओं को विस्तारित कर तेजी से बढ़ते भारतीय बाज़ार में अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस नई इकाई की इमारत, मशीनरी और उपकरणों में 180 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।
कंपनी की योजना इस अत्याधुनिक सुविधा में मुख्य रूप से भारतीय मोटर-वाहन उद्योग के लिए मेकाट्रॉनिक सिस्टम सॉल्यूशंस के निर्माण की है।
मार्क्वार्ट के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाज़ार
मार्क्वार्ट ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, ब्योर्न ट्विहौस ने कहा, “भारत, मार्क्वार्ट के लिए विकास की असीमित संभावनाओं वाला एक प्रमुख बाज़ार है। यहाँ हम मोटर वाहन कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं और अपनी भारतीय टीम की इनोवेशन और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं। तलेगांव में इस नई सुविधा का उद्घाटन हमारी इस सफलता यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है।”
‘मेक इन इंडिया’ पहल में योगदान
मार्क्वार्ट इंडिया के जनरल मैनेजर, विशाल नार्वेकर ने इस अवसर पर कहा, “यह नया प्लांट भारत में मार्क्वार्ट की एक बड़ी उपलब्धि है। भारतीय मोटर-वाहन उद्योग में हमारे ग्राहकों के साथ हमारे मजबूत संबंधों ने इस प्रगति को संभव बनाया है। स्थानीय उत्पादन बढ़ाने, इनोवेशन को प्रोत्साहित करने और नए रोजगार अवसरों के निर्माण के माध्यम से यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में हमारे योगदान को दर्शाती है।”
300 नई नौकरियों के अवसर
इस फैसिलिटी में ड्राइव ऑथराइजेशन सिस्टम, गियर सिलेक्टर स्विच और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसे उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, इस निवेश से सप्लाई चेन को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा जिससे प्रतिक्रिया का समय तेज़ होगा और लचीलापन बढ़ेगा। कंपनी अगले पांच वर्षों में इस प्लांट में लगभग 300 नई नौकरियों के अवसर प्रदान करेगी।
भारत में दीर्घकालिक प्रतिबद्धता
मार्क्वार्ट पिछले कई दशकों से भारत में सक्रिय है और पुणे में 450 से अधिक कर्मचारियों के साथ एक डेवलपमेंट सेंटर का संचालन कर रहा है। कंपनी के विशेषज्ञ वैश्विक स्तर पर इनोवेशन नेटवर्क का हिस्सा हैं और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर भी काम कर रहे हैं।
मार्क्वार्ट के शेयरधारक और बोर्ड सदस्य, डॉ. हेराल्ड मार्क्वार्ट ने कहा, “हमारी भारतीय टीम हमारे वैश्विक सफर की बुनियाद है। उनके इनोवेशन, कौशल और समर्पण की कोई मिसाल नहीं है। इस नए प्लांट के शुभारंभ से हम भारत और दुनिया भर में अपने ग्राहकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त कर रहे हैं।”
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह
इस उद्घाटन समारोह में प्रमुख वाहन निर्माताओं, साझेदार कंपनियों और राजनीतिक व कारोबारी जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ. हेराल्ड मार्क्वार्ट ने टीम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्लांट की शुरुआत कई समर्पित लोगों के अथक प्रयास और प्रतिबद्धता का परिणाम है। मैं इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूँ।”