Thursday, April 24, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापार"शौर्य हमारी विरासत, व्यापार हमारा भविष्य" – राजपूत बिजनेस कॉन्फ्रेंस में गूंजा...

“शौर्य हमारी विरासत, व्यापार हमारा भविष्य” – राजपूत बिजनेस कॉन्फ्रेंस में गूंजा आत्मनिर्भरता का मंत्र

भोपाल – राजपूत बिजनेस फोरम मध्यप्रदेश द्वारा रविवार को राजधानी भोपाल स्थित पं. खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान के ऑडिटोरियम (कोलार रोड एवं नेहरू नगर के बीच) में “राजपूत बिजनेस कॉन्फ्रेंस” का आयोजन भव्य रूप से किया गया। रविवार 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुए इस आयोजन ने अपने पहले ही संस्करण में एक नया इतिहास रच दिया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में देश-विदेश से पधारे राजपूत समाज के उद्योगपतियों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राजपूत बिजनेस फोरम के प्रमुख देवेन्द्र सिंह भदौरिया के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद मंच पर वक्ताओं ने “शौर्य हमारी विरासत, व्यापार हमारा भविष्य” के भाव को आत्मसात करते हुए समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अहम विचार साझा किए।

खबर डिजिटल से विशेष बातचीत में राजपूत बिजनेस कॉन्फ्रेंस के संयोजक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ एक सम्मेलन करना नहीं था, बल्कि समाज के युवाओं में व्यापारिक चेतना जगाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा, “अब समय है कि हम अपने शौर्य के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में भी सशक्त बनें। यह मंच व्यापार, नेटवर्किंग और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कड़ी बनेगा।”

मुख्य अतिथि ठाकुर अनूप सिंह (Marg ERP Ltd, दिल्ली) ने अपने संबोधन में कहा, “वर्तमान समय तलवारों का नहीं, अपने व्यापार को तराशने का है।” उन्होंने युवाओं से तकनीक, नेटवर्किंग और प्रोफेशनलिज़्म को अपनाने की अपील की।

विक्रांत सिंह तोमर, प्रख्यात लेखक व मैनेजमेंट एक्सपर्ट, ने गीता के उद्धरणों से व्यापार को जोड़ते हुए योग, सुदर्शन, विजन और धैर्य का मंत्र दिया।

एयरटेल के नॉर्थ ईस्ट हेड राजेंद्र सिंह परिहार ने टीमवर्क की अहमियत बताते हुए कहा कि, “विकास तभी संभव है जब हम सभी एक साथ चलें।”

रिसॉर्ट डेवलपर महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कौशल विकास ही व्यापार का मूल है और प्रतिस्पर्धा से घबराने की बजाय तैयारी में समय देना चाहिए।

धरम सिंह राजपूत, जो यूरोप की कई यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं और 14 देशों में ऑयल एंड गैस बिजनेस करते हैं, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।

राजपूत इंडिया मिशन के भंवर सिंह रेटा ने कहा, “समारोह मनाना ठीक है, लेकिन अब समय है कि हम व्यापार को प्राथमिकता दें।”

आईटी विशेषज्ञ शैलेश सिंह चौहान ने इस अवसर पर “राजपूत इंडिया मार्ट” वेबसाइट लॉन्च की, जो समाज के उद्यमियों को डिजिटल मंच प्रदान करेगी।

शॉर्ट फिल्म मेकर डी पी सिंह बासनी ने समाज को एकजुट होकर व्यवसाय की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया।


आयोजन का उद्देश्य

इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य था – राजपूत समाज को रोजगार व व्यवसायिक क्षमताओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना। यह मंच स्टूडेंट्स, युवा उद्यमियों और अनुभवी उद्योगपतियों को एक साथ लाकर नेटवर्किंग, स्टार्टअप फंडिंग और आपसी सहयोग के नए अवसर प्रदान करता है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट