Monday, August 4, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारएसबीआई लाइफ ने 'हैक-एआई-थॉन' की शुरुआत की — एआई के ज़रिए बीमा...

एसबीआई लाइफ ने ‘हैक-एआई-थॉन’ की शुरुआत की — एआई के ज़रिए बीमा क्षेत्र में बदलाव लाने की पहल

मुंबई: देश की प्रमुख निजी जीवन बीमा कंपनियों में शामिल एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘हैक-एआई-थॉन’ नामक एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इस पहल के तहत देशभर के युवाओं और तकनीकी प्रतिभाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से बीमा क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान निकालने का मौका दिया जा रहा है।

इस अनूठे इनोवेशन प्लेटफॉर्म के ज़रिए छात्र ग्राहक अनुभव सुधार, उत्पाद की पहुंच, और धोखाधड़ी नियंत्रण जैसे विषयों पर आधारित व्यावहारिक समाधान तैयार कर रहे हैं। इस पहल को देश के तीन प्रमुख शहरों—पुणे, चेन्नई और नई दिल्ली—में आयोजित रीजनल राउंड में जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। करीब 7,500 से अधिक छात्रों ने इसमें पंजीकरण कराया, जिनमें से 50 से अधिक टीमों को रीजनल राउंड के लिए चुना गया।

इन टीमों में से शीर्ष 15 फाइनलिस्ट को अब मुंबई में ग्रैंड फिनाले में अपने नवाचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जहां मौलिकता, व्यावहारिकता और प्रभाव जैसे मानकों पर उनका मूल्यांकन होगा।

एसबीआई लाइफ में ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर प्रमुख श्री रविंद्र शर्मा ने इस पहल पर कहा, “जब युवा नई सोच के साथ सामने आते हैं और तकनीक के ज़रिए बीमा क्षेत्र की जमीनी चुनौतियों को सुलझाते हैं, तो वास्तविक परिवर्तन संभव होता है। ‘हैक-एआई-थॉन’ युवाओं को प्रेरित करता है कि वे तकनीक आधारित समाधान बनाएं जो न केवल बीमा को सरल और सुरक्षित बनाएं, बल्कि ग्राहकों के लिए अधिक उपयोगी भी।”

उन्होंने आगे कहा, “यह पहल हमारी उस सोच को आगे बढ़ाती है जिसमें हम सिर्फ जीवन का बीमा नहीं करते, बल्कि लोगों को उनके लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सशक्त भी बनाते हैं। प्रतिभागियों की ऊर्जा और नवाचार की भावना हमारे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को मजबूती देती है।”

‘हैक-एआई-थॉन’ न सिर्फ बीमा क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों की संभावनाएं उजागर कर रहा है, बल्कि आने वाले समय के लिए एक ग्राहक-केंद्रित और स्मार्ट बीमा अनुभव की नींव भी रख रहा है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट