टीवीएस रेसिंग X किडज़ानिया की पहल के माध्यम से 258 हज़ार से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा मूल्यों के साथ बनाया सशक्त
नोएडा : दोपहिया एवं तिपहिया सेगमेंट में ग्लोबल लीडर टीवीएस मोटर कंपनी ने बाल दिवस (14-16 नवम्बर 2025) के अवसर पर नोएडा स्थित किडज़ानिया में अपने टीवीएस रोनिन ब्रांड की पहल ‘द आर्ट ऑफ प्रोटेक्शन’ कैंपेन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सांस्कृतिक एवं रचनात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने का अवसर प्रदान करना था।
पहल की मुख्य बातें
- प्रभाव: 2023 में अपने लॉन्च के बाद से, टीवीएस रेसिंग X किडज़ानिया इंडिया के एक्सपीरियंस सेंटरों ने 258 हज़ार से अधिक बाल प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों को सुरक्षित एवं ज़िम्मेदाराना राइडिंग के बारे में जागरूक और सशक्त बनाया है।
- बाल दिवस कार्यक्रम: बाल दिवस के उपलक्ष्य में, टीवीएस रोनिन ने नोएडा के किडज़ानिया परिसर में एक रोचक कार्यशाला का आयोजन किया, जहाँ 10 से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों को सशक्त बनाया गया।
- वाइब्रेन्ट आर्ट गैलरी: कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाइब्रेन्ट टीवीएस रोनिन आर्ट गैलरी थी, जहाँ देश भर की विभिन्न लोक कला शैलियों से सुसज्जित हेलमेट दर्शाए गए। हर हेलमेट संस्कृति और रचनात्मकता के कैनवास के रूप में सुरक्षा के प्रतीक में बदल गया था।
- रोचक गतिविधियाँ:
- हेलमेट-पेंटिंग प्रतियोगिता: बच्चों ने खासतौर पर उनके लिए बने हेलमेट्स का उपयोग कर अपने खुद के ‘द आर्ट ऑफ प्रोटेक्शन’ मास्टरपीस डिज़ाइन किए।
- वर्ल्ड ऑफ टीवीएस रोनिन डिस्प्ले, एक सहयोगपूर्ण कैनवास-वॉल एक्टिविटी, इंटरैक्टिव गेम्स (जैसे स्पिन द व्हील) और थीमेटिक क्विज़।
- स्पेशल ‘टीवीएस रोनिन लिटल आर्टिस्ट’ सोशल मीडिया कॉन्टेस्ट।
नेतृत्व का वक्तव्य
विमल सुंबली, हैड ऑफ बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा:
‘‘टीवीएस मोटर में हमारा मानना है कि सही मायने में सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता सबसे ज़्यादा मायने रखती है, हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी को प्रेरित करना है, जिनके लिए सुरक्षा, ज़िम्मेदारी और सहानुभूति ज़रूरी मूल्य हैं… ‘आर्ट ऑफ प्रोटेक्शन’ कैंपेन के माध्यम से हमें गर्व है कि हमने किडज़ानिया के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत बना लिया है। यह भावी पीढ़ियों में रचनात्मकता, स्व-अभिव्यक्ति और ज़िम्मेदाराना राइडिंग को बढ़ावा देने की टीवीएस रोनिन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’
किडज़ानिया के साथ साझेदारी
टीवीएस मोटर कंपनी ने 2023 में किडज़ानिया के साथ साझेदारी की थी, जिसका उद्देश्य बच्चों को ज़िम्मेदाराना राइडिंग के बुनियादी पहलू सिखाने के लिए एक सुरक्षित एवं रोचक माहौल उपलब्ध कराना है। इस साझेदारी का उद्देश्य भावी राइडरों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के मूल्यों, अनुशासन, ज़िम्मेदारी और जागरुकता को बढ़ावा देना है।


