Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारवैन ह्यूसेन ने तापसी पन्‍नू को वुमंस फैशन के लिये अपना नया...

वैन ह्यूसेन ने तापसी पन्‍नू को वुमंस फैशन के लिये अपना नया ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाया

‘लीड एव्‍री रोल’ की सोच पर आधारित नया कैम्‍पेन लॉन्‍च किया

मुंबई, 19 सितम्बर, 2024: आदित्‍य बिरला फैशन एण्‍ड रिटेल लि. के भारत के प्रमुख पावर ड्रेसिंग ब्राण्‍ड वैन ह्यूसेन ने बेहद टैलेंटेड एवं वर्सेटाइल अभिनेत्री तापसी पन्‍नू को अपना नया ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाया है।

वैन ह्यूसेन ब्राण्‍ड उन लोगों के लिये है, जो आधुनिक भारत में प्रभावी बदलाव लेकर आ रहे हैं। यह ब्राण्‍ड उपभोक्‍ताओं के लिये सबसे बेहतरीन फैशन की पेशकश करने के लिये लगातार कोशिश करता है। तापसी एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं और उन्‍होंने अपनी फिल्‍मों से दर्शकों को प्रभावित किया है। वह आज की आधुनिक महिला का प्रतिनिधित्‍व करती हैं, जिनका मकसद स्‍पष्‍ट है, जो आत्‍मविश्‍वास से भरी, ताकतवर और हमेशा सक्रिय रहने वाली होती है।

वैन ह्यूसेन के प्रोडक्‍ट्स को आज की महिला की सक्रिय जीवनशैली को प्रेरित करने के लिये डिजाइन किया गया है। यह ब्राण्‍ड फॉर्मल्‍स, कैजुअल्‍स, ट्रैवेल, ईवनिंग आदि जैसे विभिन्‍न अवसरों के लिये फैशन के विकल्‍पों एवं उत्‍पादों की पेशकश करता है, और महिलाओं को हर भूमिका में प्रभावशाली बनाता है। इस सहयोग के जरिए, वैन ह्यूसेन की वर्सेटिलिटी का संयोजन तापसी की शख्सियत से किया गया है। तापसी ने अपने कॅरियर और निजी जिंदगी में कई तरह की भूमिकाएं अदा की हैं और वे हमेशा कुछ अलग करने के लिए तत्‍पर रहती हैं।

वैन ह्यूसेन का ‘‘लीड एव्‍हरी रोल’’ कैम्‍पेन वैन ह्यूसेन के आधुनिक फैशन और तापसी के प्रभावशाली व्‍यक्तित्‍व का सबसे बढि़या नजारा देता है। इस कैम्‍पेन को कई प्रमुख डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स पर जोरदार तरीके से प्रचारित किया जाएगा।

इस सहयोग पर अपनी बात रखते हुए, वैन ह्यूसेन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर श्री अभय बहुगुणे ने कहा, ‘‘हम आधुनिक और समझदार महिलाओं की ताकत बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हम तापसी के साथ भागीदारी करके बेहद उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि वह आज की महत्‍वाकांक्षी और कभी न थकने वाली महिलाओं का सचमुच में प्रतिनिधित्‍व करती हैं। तापसी वैन ह्यूसेन के लिये बिलकुल फिट हैं, क्‍योंकि व‍ह आत्‍मविश्‍वासी महिला हैं और वैन ह्यूसेन की कई महिला ग्राहकों की तरह ही उनका व्‍यक्तिगत मिशन भी काफी मजबूत है। यह महिलाओं के लिये भारत का अग्रणी वेस्‍टर्नवियर ब्राण्‍ड बनने की दिशा में हमारे ब्राण्‍ड के लिये एक महत्‍वपूर्ण कदम है।‘’
 
वैन ह्यूसेन के साथ भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, तापसी पन्‍नू ने कहा, ‘’वैन ह्यूसेन का नया चेहरा बनकर मैं बहुत खुश और उत्‍साहित हूँ। क्‍योंकि मुझे लगता है कि यह ब्राण्‍ड वाकई आज की महत्‍वाकांक्षी और अपने दम पर खुद की पहचान बनाने वाली आधुनिक भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व करता है। वैन ह्यूसेन के प्रोडक्‍ट्स बेहद फैशनेबल और वर्सेटाइल हैं और मैं लीड एव्‍री रोल कैम्‍पेन का हिस्‍सा बनकर बहुत ज्‍यादा खुश हूं, क्‍योंकि यह कॉन्‍सेप्‍ट मेरे दिल के बहुत करीब है।‘’

वैन ह्यूसेन का पूरा फोकस वुमंसवियर पर है और यह लगातार बड़ा हो रहा है। देशभर में वैन ह्यूसेन के 150 से ज्‍यादा स्‍टोर्स हैं और यह ब्राण्‍ड प्रमुख डिपार्टमेंटल स्‍टोर्स जैसे कि लाइफस्‍टाइल, शॉपर्स स्‍टॉप, पैंटालून्‍स और सेंट्रो में उपलब्‍ध है। साथ ही ग्राहक प्रमुख मार्केटप्‍लेसेस, जैसे कि अमेज़न, मिंत्रा, आदि तथा वैन ह्यूसेन की खास वेबसाइट और ऐप पर भी वैन ह्यूसेन के प्रोडक्‍ट्स खरीद सकते हैं।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट