Friday, November 21, 2025
No menu items!
spot_img
Homeकरियरट्रांसस्टेडिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, अनुभव के साथ शिक्षा देने का नया...

ट्रांसस्टेडिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, अनुभव के साथ शिक्षा देने का नया मॉडल

अहमदाबाद। अगर आप भी उस पढ़ाई की तलाश में हैं जो सिर्फ किताबों तक सीमित न हो, तो ट्रांसस्टेडिया यूनिवर्सिटी (TSU) आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है और खास बात यह है कि यहां शिक्षा का तरीका पारंपरिक विश्वविद्यालयों से बिल्कुल अलग है।

प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री से सीधा कनेक्शन

ट्रांसस्टेडिया यूनिवर्सिटी का फोकस सिर्फ थ्योरी नहीं, बल्कि अनुभवात्मक यानी एक्सपीरियंस-बेस्ड लर्निंग पर है। यहां छात्र IBM, NSE Academy, IITRAM और BISAG जैसे बड़े नामों के साथ जुड़कर रियल इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं और डोमेन-विशेषज्ञों से सीधे मार्गदर्शन पाते हैं।

तीन प्रमुख स्कूल और करियर-फोकस्ड कोर्स

यूनिवर्सिटी में तीन प्रमुख स्कूल हैं – मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस और स्पोर्ट्स स्टडीज़। उपलब्ध कोर्सेस में BBA, B.Com, BCA, B.Sc. (स्पोर्ट्स मैनेजमेंट), M.Sc. (स्पोर्ट्स एंड इवेंट मैनेजमेंट), और IBM के साथ मिलकर B.Sc. (कंप्यूटर साइंस) शामिल हैं। इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट और योग-वेलनेस जैसे सर्टिफिकेट कोर्स भी दिए जाते हैं।

पढ़ाई से आगे बढ़कर करियर की पूरी तैयारी

TSU के चेयरमैन उदित शेठ के मुताबिक, “हम सिर्फ डिग्री नहीं देते, हम सपनों को दिशा देते हैं और छात्रों को ऐसा माहौल देते हैं जो उनके अंदर छिपी क्षमताओं को उजागर करता है।”

यूनिवर्सिटी में स्मार्ट क्लासरूम्स, इनोवेशन लैब्स, मीडिया स्टूडियोज़ और वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स सुविधाएं दी गई हैं, जिससे छात्रों को आधुनिक टेक्नोलॉजी और ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का अनुभव मिलता है।

कैंपस लाइफ: पढ़ाई ही नहीं, पूरी जिंदगी का अनुभव

यहां छात्र जीवन केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रहता। क्लब्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वेलनेस एक्टिविटीज और इंटरनेशनल एक्सपोज़र छात्रों को ऐसा अनुभव देते हैं जो न सिर्फ करियर, बल्कि उनके पूरे जीवन को प्रभावित करता है।


🔹 एडमिशन खुले हैं:
सत्र 2025 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में आवेदन शुरू हो चुके हैं।

🔹 अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें:
👉 www.tsuniv.edu.in

🔹 संपर्क करें:
📞 +91-7069060029
📩 admissions@tsuniv.edu.in

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट