भोपाल/ खबर डिजिटल / AIIMS Bhopal Nurse Recruitment 2025: नर्स की पढ़ाई कर के नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए भोपाल AIIMS में जॉब करने का सुनहरा अवसर है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में संविदा के आधार पर नर्स की भर्ती की जाएगी। आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (एनआईआरआरसीएच) फंडेड प्रोजेक्ट के लिए यह भर्ती होगी।
इसके तहत प्रोजेक्ट नर्स-पीएसएन (प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स) के पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए चार वर्षीय नर्सिंग कोर्स का होना आवश्यक है। इस पद के अलावा प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-1 के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष रहेगी। AIIMS की वेबसाइट से एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल फार्म की लिंक भी जारी कर दी गई है। केवल शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए भोपाल AIIMS की अधकृत वेबसाइट पर देख सकते हैं।
दूसरी तरफ, आयुष मेडिकल कालेजों में यूजी काउंसलिंग का पहला चरण शुरू…
मध्यप्रदेश समेत पूरे देश के आयुर्वेद, सिद्धा, होम्योपैथी और यूनानी-आयुष मेडिकल कालेजों में सत्र 2025-26 के लिए यूजी स्तर पर प्रवेश के लिए एएसीसीसी आल इंडिया कोटा – (एआइक्यू) की 15 प्रतिशत सीटों पर सेंट्रल काउंसलिंग का पहला चरण 22 अगस्त से शुरू हो गया है। फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 22 अगस्त से एक सितंबर तक किया जा सकता है। च्वाइस फिलिंग – और लाकिंग की प्रक्रिया 26 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी।
सीट अलाटमेंट का प्रोसेस दो से तीन सितंबर तक होगा, जबकि रिजल्ट चार सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा। छात्र अपने अलाटेड कालेज में पांच सितंबर से 12 सितंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद आगामी 13 और 14 सितंबर को डेटा का सत्यापन एएसीसीसी, एनसीआइएसएम और एनसीएच द्वारा किया जाएगा।


