Friday, November 21, 2025
No menu items!
spot_img
Homeकरियरआईआईटी मंडी ने ‘प्रयास 3.0’ की घोषणा की: रोबोटिक्स, एआई और IoT...

आईआईटी मंडी ने ‘प्रयास 3.0’ की घोषणा की: रोबोटिक्स, एआई और IoT पर एक माह का रेजिडेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम

मंडी (हिमाचल प्रदेश): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसे अत्याधुनिक विषयों पर एक माह के गहन रेजिडेंशियल प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘प्रयास 3.0’ की घोषणा की है। यह कार्यक्रम संस्थान के सतत शिक्षा केंद्र (CCE) के तहत 16 जून 2025 से शुरू होगा।

प्रयास 1.0 और 2.0 की अपार सफलता के बाद लॉन्च किया गया प्रयास 3.0 छात्रों को प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग के माध्यम से व्यवहारिक और तकनीकी कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है।

प्रोग्राम की विशेषताएँ:

  • प्रोजेक्ट-आधारित प्रशिक्षण: रियल-टाइम एप्लिकेशन पर कार्य
  • आईआईटी मंडी फैकल्टी का मार्गदर्शन
  • प्रमुख तकनीकों का प्रशिक्षण: Arduino, Python, Machine Learning, CNNs, YOLO आदि
  • कैपस्टोन प्रोजेक्ट व मूल्यांकन
  • आईआईटी मंडी से प्रमाण पत्र
  • पूर्णतः आवासीय सुविधा: हॉस्टल और भोजन सहित

प्रशिक्षण के मुख्य विषय:

  • एम्बेडेड सिस्टम्स
  • Arduino प्रोग्रामिंग
  • मशीन लर्निंग
  • कंप्यूटर विज़न
  • IoT इंटीग्रेशन

पात्रता:

यह प्रोग्राम अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों और डिप्लोमा धारकों के लिए खुला है, जो ऑटोमेशन, एआई और IoT में व्यावहारिक विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं।

CCE प्रमुख डॉ. तुषार जैन ने कहा,

“प्रयास 3.0, अनुभवात्मक शिक्षा के ज़रिए भविष्य के टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को तैयार करने में आईआईटी मंडी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

पंजीकरण से जुड़ी जानकारी:

  • प्रारंभ तिथि: 16 जून 2025
  • अवधि: 1 माह
  • फीस: ₹62,400 (आवास व भोजन सहित)
  • ऑनलाइन आवेदन: https://cce.iitmandi.ac.in

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उपरोक्त वेबसाइट पर विज़िट करें।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट