MP Job Opportunities 2024: मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड युवाओं के कौशल विकास के लिए एक अनोखा मौका लेकर आया है। इस पहल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे युवा न केवल नई तकनीकों और विधाओं में कुशल बन सकें, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त कर सकें।
योजना का उद्देश्य है कि युवाओं को सही दिशा में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाया जाए। इसके लिए मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 23 विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की है।
प्रशिक्षण के प्रमुख विषय:
1. अगरबत्ती निर्माण
2. मधुमक्खी पालन
3. कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयिरिंग
4. कंप्यूटर अकाउंटिंग विद टैली
5. ब्यूटी पार्लर
6. कंप्यूटर और एयर कंडिशनर रिपेयिरिंग
7. टीवी, डी.वी.डी. एवं फोटो लैमिनेट रिपेयिरिंग
8. ट्रैक्टर रिपेयिरिंग
9. फूड प्रोसेसिंग (अचार, मुरब्बा, मसाले, केचप)
10. प्लंबर
11. राजमिस्त्री
12. वुड कारपेंट
13. वुड फर्नीचर, टोना-पतल
14. मोटर रिपेयिरिंग
15. इलेक्ट्रिक मोटर मरम्मत
16. मोबाइल इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/रिपेयिरिंग
17. लेडिस गारमेंट्स टेलरिंग एंड डिजाइनिंग
18. बेकरी
19. सोलर इंस्टॉलेशन
20. वीडियोग्राफी
21. मोबाइल रिपेयिरिंग
22. क्राफ्टिक आभूषण निर्माण
23. काटन, बुकरट
ऑनलाइन आवेदन:
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 है। इच्छुक युवा जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं और अपने कौशल को निखारकर रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा, जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को सम्मिलित किया जाएगा। प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो सकेगी।
योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करें और कौशल पाकर आत्मनिर्भर बनने का यह सुनहरा अवसर न गंवाएं!