लखनऊ : स्नातक पास किए हुए छात्र-छात्राओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मॉडल कॅरियर सेंटर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) नॉन टेक्निकल छात्र-छात्राओं को पहले प्रशिक्षण देगी। इस दौरान हुनरमंदों का चयन किया जाएगा, जिन्हें रोजगार मिलेगा। इस के लिए छात्र 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।
जॉब ऑफर देने के लिए आ रही कंपनियां
बीयू में पिछले साल भी टीसीएस ने 100 विद्यार्थियों में 60 का चयन किया था, जिन्हें प्रशिक्षण देने के बाद 25 को रोजगार मिल सका। अब फिर ये कंपनी स्नातक विद्यार्थियों को जॉब ऑफर देने के लिए आ रही है। बीयू के मॉडल कॅरियर सेंटर प्रभारी प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि टीसीएस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा योग्य आवेदकों को सौ घंटे यानी कि बीस दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें सफल प्रशिक्षणार्थियों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लेकर आकर्षक वेतन पर चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों को वर्ष 2016 अथवा 2017 में स्नातक (नॉन टेक्निकल) पास होना जरूरी है।
आवेदन करने के लिए ये जरूरी
आवेदन करने के लिए पासपोर्ट आकार की फोटो, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मार्क्सशीट की फोटोकॉपी लेकर तीन से 10 अप्रैल तक सुबह 11 से शाम चार बजे तक मॉडल कॅरियर सेंटर पहुंचना होगा। अन्य जानकारी के लिए 9990756836 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा।