Friday, August 22, 2025
No menu items!
spot_img
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में 70 लाख की बैंक ठगी का भंडाफोड़, HDFC बैंक के...

बिलासपुर में 70 लाख की बैंक ठगी का भंडाफोड़, HDFC बैंक के दो कर्मचारी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/ खबर डिजिटल/ विक्की कश्यप की रिपोर्ट…/ थाना सरकण्डा पुलिस ने करोड़ों की फर्जीवाड़ा कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बैंक के दो कर्मचारियों सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।एएसपी (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय एवं उप निरीक्षक कृष्णा साहू की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में एडवर्ड थॉमस ने बताया कि उसे चेक रितेश केशरवानी ने उपलब्ध कराया था।रितेश ने खुलासा किया कि उसने यह काम HDFC बैंक के कर्मचारी सोनल खुंटे और आरती यादव की मदद से किया। बैंक कर्मचारियों ने रकम के लालच में फर्जी चेक पास करवाने और आहरण की बात स्वीकार की।

बता दें कि सत्यजीत कुमार, ब्रांच मैनेजर HDFC बैंक सरकण्डा ने 25 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई। 19 मई 2025 को आरोपी एडवर्ड थॉमस ने 70 लाख रुपए का चेक आहरण हेतु प्रस्तुत किया था। बैंक द्वारा सामान्य जांच के बाद उक्त राशि आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। बाद में HDFC बैंक गुड़गांव शाखा से शिकायत मिली कि एस्ट्रोटॉक सर्विस प्रा. लि. कंपनी के खाते से 7 फर्जी चेकों के जरिए कुल 1.40 करोड़ रुपए की निकासी की गई है। जांच में पाया गया कि सरकण्डा शाखा से निकाले गए 70 लाख रुपए भी फर्जी चेक से ही आहरित किए गए।

एडवर्ड थॉमस पिता राजेश थॉमस, उम्र 21 वर्ष, निवासी गीतांजली सिटी फेस 2, थाना सरकण्डा, रितेश केशरवानी पिता बलराम प्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी महंतपारा, शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा, सोनल खुंटे पिता साहेब लाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्रीन गार्डन कॉलोनी के पीछे, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर , आरती यादव पिता दिलीप यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी लम्बोदर नगर, थाना सरकण्डा, बिलासपुर

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट