सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, निवेशकों में घबराहट

रायपुर। सोने की बढ़ती कीमत को देखते हुए निवेशकों में घबराहट है। लगातार बढ़ती कीमतों के चलते निवेशकों में भी इन दिनों घबराहट का माहौल है। यही कारण है कि करीब 35 फीसद गोल्ड निवेशक बाहर हो गए हैं। हालांकि पिछले साल फरवरी की तुलना में निवेशकों ने इस साल सोने में 25 से 30 फीसद रिटर्न कमाया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी का दौर बना हुआ है। सोने की चमक तो बढ़ रही है, इसके बाद भी निवेशक इससे बाहर होने लगे हैं।

कीमत में लगातार बना है उतार-चढ़ाव

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमत 43500 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) से 44500 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) तक है। इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक सोने की कीमत में साढ़े तीन से चार हजार रुपये तक की तेजी आई है। आने वाले दिनों में भी बढ़ोतरी के ही संकेत हैं।

सराफा बाजार में बिकवाली में आई तेजी

गुरुवार को सोना 44300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 47600 रुपये प्रति किलो रही। सोने की कीमत में तेजी के चलते ही सराफा बाजार में इसकी बिकवाली में तेजी आई है और खरीदारी 50 फीसद से अधिक घट गई है। कारोबारियों के अनुसार बीते डेढ़ महीने में करीब 20 करोड़ की बिकवाली हो चुकी है। कम दाम में खरीदी कर चुके लोग ज्यादा मुनाफा को देखते हुए बिकवाली कर रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment