Tuesday, February 11, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमनोरंजनकपिल शर्मा शो बंद होने के बाद, इस महीने से शुरू होगा...

कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद, इस महीने से शुरू होगा ये शो

मुम्बई. कपिल शर्मा के नए शो को लेकर असमंजस जारी है। कपिल अपने शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के नए एपिसोड शूट नहीं कर रहे हैं लेकिन चैनल यह नहीं मान रहा है कि इसे बंद किया जा रहा है। इन दिनों चर्चा गर्म है कि कपिल शर्मा का शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ फिर से चैनल पर वापसी करेगा या नहीं। खबरी ने बताया ‘चैनल को नए शो पर विचार करना ही होगा क्योंकि प्रतियोगी चैनल ने नया शो ‘खिचड़ी’ उसी टाइम स्लॉट में लॉन्च कर दिया है। दूसरी तरफ आईपीएल का नया सीजन भी शुरू हुआ है। एेस में चैनल नया शो नहीं लाता है तो पिछड़ने का डर है।’

कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर और असी असगर ‘धन धना धन’ में व्यस्त हैं इसलिए उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए कृष्णा और भारती का शो ‘द ड्रामा कंपनी’ को नए एपिसोड्स के साथ वापस लाया जा सकता है। हालांकि इस बारे में चैनल के स्पोक्सपर्सन द्वारा यही कहा जा रहा है कि कपिल का शो अॉफ एयर नहीं जा रहा है।वैसे अब भी कपिल की तरफ से कास्ट और क्रू को कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है कि शूटिंग कब होगी। सोनी टीवी अब भी कुछ और दिन इंतजार करना चाहता है, इसके बाद ही वह फाइनल कॉल लेंगे।

इस बीच कपिल ने एक पोर्टल से अपनी बात रखते हुए कहा है कि उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं। उनका मानना है कि उनके करियर को कुछ लोग बर्बाद करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कपिल ने कहा ‘मेरे लिए यह नयी बात नहीं है। कई लोग ऐसा करते आए हैं। अगर इसी बात से लोगों को संतुष्टि मिलती है तो वे इसी बात से खुश रहें। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट