Coronavirus Advisory : 65 साल के बुजुर्ग, 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर रहें

भारत : देश और दुनिया में कोरोना वायरस Coronavirus के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फ़ैसला  Advisory लिया है। सरकार एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, 65 साल से ज़्यादा की उम्र ( 65 year old citizen ) के लोग घर home पर ही रहें। 10 साल से कम उम्र के बच्चे ( children under 10 years old ) भी घर पर ही रहें। सरकार ने 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग पर एक सप्ताह के लिये रोक लगा दी है। इस बीच कोरोना वायरस से देश में चौथी मौत हो गई है। यह मौत पंजाब में हुई है। मरने वाले व्यक्ति की उम्र 72 साल थी और वह इटली होते हुए जर्मनी से भारत लौटे थे। 

भारत में चौथी मौत के बात सख्त हुई सरकार

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हंगामा मचा हुआ है। दुनिया के 176 देशों में लोग इस वायरस के कारण दहशत के माहौल में हैं। अन्य देशों की ही तरह भारत के भी कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, जिम, स्पा बंद कर दिये गये हैं। लेकिन एक अच्छी ख़बर यह है कि चीन ने इस वायरस को फैलने से क़ाबू कर लिया है। जबकि कुछ देशों जैसे, इटली, स्पेन, ईरान में इस वायरस से लोग लगातार मर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद पिछले एक महीने में यह पहली बार हुआ है जब चीन में एक दिन में किसी नये संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment