इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा कुलपति एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी एन के त्रिपाठी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। त्रिपाठी मालवांचल यूनिवर्सिटी में 7 वर्ष की सेवा के बाद कुलपति के पद से कार्यमुक्त हुए। उन्हें सभी कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा विदाई दी गई।
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विदाई समारोह में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कुलपति एन के त्रिपाठी का आभार माना।
इस अवसर पर कुलपति एन के त्रिपाठी ने कहा कि मैं 7 वर्ष से इस कठिन जिम्मेदारी से पृथक हो रहा हूं। शिक्षा के क्षेत्र के इस पद पर रहने की यह अवधि मेरी मूल सेवा आईपीएस का लगभग पांचवा भाग है। मैं बहुत संतोष के साथ यह उत्तरदायित्व छोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सर्वोच्च संभव प्रयासों से इस कार्य के साथ न्याय करने का प्रयास किया है।
शिक्षकों और युवा छात्रों के साथ संपर्क का अनुभव मेरे लिए अलौकिक था। एक नव स्थापित यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति के तौर पर मुझे इस शैक्षिणक क्षेत्र में स्थापित करने का अवसर मिला।