21 दिन तक लॉकडाउन, चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है: PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा। पीएम ने कहा कि हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें।
 
अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन

निश्चित तौर पर इस #lockdown की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की,सबसे बड़ी प्राथमिकता है: प्रधानमंत्री 

देश के हर राज्य को,हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब #lockdown किया जा रहा है: प्रधानमंत्री 

Share:


Related Articles


Leave a Comment