Monday, February 10, 2025
No menu items!
spot_img
Homeभारतयोगी ने की मोदी से मुलाकात, पार्टी में मची हलचल

योगी ने की मोदी से मुलाकात, पार्टी में मची हलचल

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। योगी और मोदी के मिलने से अचानक सियासी गतिविधियां तेज हो गईं। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय को भी दिल्ली तलब कर लिया गया। माना जा रहा है कि तीनों की रविवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात होगी।

सीएम ने पहले से मांगा था समय
मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंच कर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लखनऊ में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सीएम ने पहले से समय मांग रखा था। करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक चली मुलाकात में दोनों नेताओं ने देश में दलित आंदोलन, पार्टी के दलित सांसदों के मुखर होने के अलावा सपा व बसपा के गठबंधन पर भी चर्चा की। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार पर भी दोनों नेताओं ने मंथन किया।

अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे योगी 
सूत्रों ने बताया कि तीनों नेता रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलेंगे। उनसे मुलाकात के दौरान 10 अप्रैल को अमित शाह के लखनऊ दौरे की रूपरेखा तय होगी। साथ ही दलित आंदोलन, लोकसभा चुनाव-2019 की रणनीति और संगठन के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही संगठन में भी बदलाव के आसार हैं।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट