Thursday, January 2, 2025
No menu items!
spot_img
HomeभारतCBI Chief Praveen Sood : प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए चीफ

CBI Chief Praveen Sood : प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए चीफ

CBI Chief Praveen Sood :कर्नाटक के डीजीप और 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को सीबीआई का नाया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सूद को इस पद पर दो साल के लिए नियुक्त किया गया है। बात दें कि सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को खत्म होने जा रहा है। 

कौन है IPS प्रवीण सूद 

आपको बता दें कि प्रवीण सूद का जन्म 1964 में हुआ था और वह 1986 में आईपीए बने थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत सहायक के रूप में की थी। सबसे पहले उनकी तैनाती 1989 में पुलिस अधीक्षक, मैसूर में हुई थी। इसके बाद वह बैंगलोर शहर में पुलिस उपायुक्त भी रहे। साल 2003 में, उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर और मैक्सवेल स्कूल ऑफ गवर्नेंस, सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में स्नातकोत्तर करने के लिए विश्राम लिया।

पाक आतंकवादियाें को किया गिरफ्तार

आईपीएस प्रवीण सूद ने साल 2004 से 2007 के दौरान मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया गया था। मैसूर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी मूल के आतंकवादियों की गिरफ्तारी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सूद को मिले चुके है कई सम्मान

आपको बता दें कि आईपीए प्रवीण सूद को साल 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री के स्वर्ण पदक, 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। वर्ष 2011 में ष्यातायात प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी के सबसे नवीन उपयोगष् के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड के लिए योगदान।

यह भी बता दें  कि आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद अभी फिलहाल पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक, कर्नाटक के रूप में कार्यरत है। अब उन्हें सीबीआइ्र का चीफ बना दिया गया है। 

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट