Thursday, January 2, 2025
No menu items!
spot_img
Homeभारतसाध्वी प्राची ने द केरला स्टोरी को लेकर आमिर खान पर बोला...

साध्वी प्राची ने द केरला स्टोरी को लेकर आमिर खान पर बोला हमला

द केरला स्टोरी ने इन दिनों पूरे देश में धूम मचा रखी है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है तो कई राज्यों में इसे बैन लगा दिया गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने द केरला स्टोरी पर रोक लगा दी है। इस फिल्म को लेकर साध्वी प्राची ने एक ट्वीट करते हुए पीके फिल्म और अभिनेता आमिर खान पर हमला बोला है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीके फिल्म का निष्कर्ष आपको याद है…? पीके फिल्म इस अंतिम दृश्य के साथ समाप्त हो जाती कि ” मुसलमान कभी धोखा नहीं देता” सरफराज (अब्दुल) धोखेबाज नहीं हैं। ‘द केरला स्टोरी’ का निष्कर्ष आपको पता है ? “अब्दुल धोखा देने के लिए ही प्यार करता है।” यह दोनों फिल्में एक दूसरे से एकदम विपरीत हैं ।

जैसे जादूगर अपने खेल में पहले तो कबूतर, टॉर्च, कोल्ड ड्रिंक एक के बाद एक वस्तु निकालता जाता है आपको लगता है यह जादू दिखा रहा है लेकिन वास्तव में उसका मुख्य उद्देश्य अंतिम में दृष्टिगोचर होता है जब वह अंत में आपके सामने पैसे के लिए झोली फैला देता है। जादूगर का उद्देश्य आपको जादू दिखाना नहीं अपितु जादू के नाम पर अपने भोजन पानी की व्यवस्था करना हैं ।

ऐसे ही PK फिल्म का जादूगर आमिरखान हिन्दुओं की कुछ रूढ़िवादी मान्यताओं, कुरीतियों, अंधविश्वास को स्पष्ट करने का जादू दिखाता है और उससे आप फूलकर कुप्पा हो जाते हैं फिर अंत में जादूगर आमिरखान अपना असली गेम खेलता है जो कि उसका मुख्य उद्देश्य था कि “मुसलमान कभी धोखा नहीं देता”  और आपको थियेटर से निकलते निकलते अंतिम निष्कर्ष ही स्मरण रहता है कि मुसलमान कभी धोखा नहीं देता यह सब साधु संत ही हमारे समाज में मुसलमानों के विरोध में विषैला वातावरण निर्मित कर रहे है। 

साधु-संतों प्रचारकों, विद्वानों के द्वारा लव जिहाद के विरोध में फैलाई जा रही जागरूकता से परेशान होकर ही राजकुमार हीरानी और आमिर खान जैसे लोगों ने हिन्दू लड़कियों का ब्रेनवाश करने के लिए ही पीके फिल्म की ऐसी पटकथा लिखी जिसमें संतों को विलेन और अब्दुल को हीरो प्रमाणित किया जा सके जो कि फिल्म का मुख्य उद्देश्य था और उसमें वे बहुत सीमा तक सफल भी रहे। 

परन्तु पीके द्वारा फैलाई गई भ्रांति का निवारण #TKS के द्वारा बहुत ही उत्तम ढंग से किया गया है। सभी समाज सुधारक लोग हिन्दू लड़कियों को जितना जागरूक नहीं कर पाए उससे कहीं ज्यादा अकेली फिल्म पीके ने लव जिहाद को प्रोत्साहित किया। और अब ऐसे ही एक ओर सभी सनातनी प्रचारक जितना कार्य करेंगे उससे कहीं अधिक एक ओर अकेली फिल्म TKS जागरूक करेगी, क्योंकि लोग आजकल स्क्रीन से ही‌ बहुत कुछ सीखते हैं। PK द्वारा फैलाए गए लव जिहाद के कीड़े को अपने फिनायल से तडपा- तड़पाकर मारने वाली फिल्म सिद्ध होगी 

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट