Monday, February 10, 2025
No menu items!
spot_img
Homeभारतबीजेपी-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर, 2019 में बन सकती है यूपीए...

बीजेपी-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर, 2019 में बन सकती है यूपीए सरकार!

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी गणित बनाने में सर्वे रिपोर्ट पीछे नहीं हैं। सर्वे रिपोर्ट की माने तो लोकसभा चुनाव 2019 में यूपीए की सरकार बनने की उम्मीद देखी जा रही। हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा… जितना की सर्वे रिपोर्ट मे दिख रहा। कहा ये भी जा रहा है कि अगर अभी आम चुनाव हुए तो केंद्र की सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार गिर सकती है और त्रिशंकु लोकसभा के परिणाम आ सकते हैं। 

इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक एनडीए को कुल 237 सीटें मिल सकती हैं जो 2014 से 99 कम हैं, जबकि यूपीए को 166 सीटें मिल सकती हैं जो 2014 से 106 सीटें ज्यादा है। अन्य दलों को कुल 140 सीटें मिल सकती हैं जो पिछले चुनाव से 13 सीटें कम हैं। 

बता दें कि बहुमत का आंकड़ा 272 है जो सर्वे में किसी भी गठबंधन को मिलता नहीं दिख रहा है। एनडीए बहुमत से 35 सीटें दूर दिखाई देता है। 2014 में भाजपा ने अकेले 272 से ज्यादा का आंकड़ा हासिल किया था। वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक एनडीए को 35 फीसदी, यूपीए को 33 फीसदी और अन्य को 32 फीसदी वोट मिल सकता है।

सर्वे में एनडीए के तहत भाजपा, शिव सेना, आरपीआई, जेडीयू, एलजेपी, शिरोमणि अकाली दल, अपना दल, ऑल इंडिया एन रंगास्वामी कांग्रेस, बोडो पीपुल्स फ्रंट, नगा पीपुल्स फ्रंट, डीएमडीके, नेशनल पीपुल्स पार्टी, सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी और पीएमके को रखा गया है जबकि यूपीए में कांग्रेस, डीएमके, जेडीएस, नेशनल कॉन्फ्रेन्स, जेएमएम, केरल कांग्रेस (मणि), आईयूएमएल, एनसीपी, आरजेडी, आरएलडी, आरएलएसपी और टीडीपी को रखा गया है।

अन्य दलों में सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, आप, एआईएडीएमके, एआईएमआईएम, असम गण परिषद, फॉरवर्ड ब्लॉक, बीजेडी, सीपीआई, सीपीआई(एम), आईएनएलडी, पीडीपी, एमएनएस, एआईयूडीएफ, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, एनएलपी और आरएसपी शामिल है। ऐसी सूरत में सरकार बनाने के तीन विकल्प नजर आते हैं।

पहला विकल्प: अगर सपा-बसपा और तृणमूल कांग्रेस यूपीए में शामिल हो जाती है और एनडीए में कोई जोड़-घटाव नहीं होता है तब सर्वे के मुताबिक यूपीए को कुल 269 सीटें मिल सकती हैं जो बहुमत से मात्र तीन कम है, जबकि एनडीए का आंकड़ा घटकर 219 और अन्य का 55 सीटों पर आ सकता है। वोट शेयर के तौर पर भी यूपीए का आंकड़ा बढ़कर 44 फीसदी हो सकता है, जबकि एनडीए को 35 फीसदी और अन्य दलों को 21 फीसदी वोट मिल सकता है।

दूसरा विकल्प: अगर एनडीए में एआईएडीएमके और वाईएसआर कांग्रेस शामिल हो जाती है तब एनडीए का आंकड़ा बढ़कर 234 हो सकता है। अभी भी एनडीए बहुमत के आंकड़े से 38 सीट दूर रह सकती है। दूसरी तरफ अगर यूपीए में सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस के अलावा पीडीपी भी शामिल हो जाती है तब यूपीए को कुल 272 सीटें मिल सकती हैं जो बहुमत का आंकड़ा है। ऐसी स्थिति में अन्य दलों को 37 सीटें मिल सकती हैं।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट