Sunday, August 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशजबलपुरबड़वारा पुलिस ने बका लहराते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार ...

बड़वारा पुलिस ने बका लहराते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के तहत की कार्यवाही

कटनीसौरभ श्रीवास्तव/ पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधो पर अंकुल लगाने हेतु अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा शासकीय कॉलेज के सामने एक व्यक्ति को लोहे का धारदार बका लहराते हुए पकड़ा गया।घटना का संक्षिप्त विवरणआज दिनांक 02.08.2025 को शासकीय कॉलेज बड़वारा गेट के सामने एक व्यक्ति लोहे का धारदार बका लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था। मौके पर जाकर तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति लोहे का धारदार लहराते हुए मिला जिससे नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम राजकुमार गोंड़ पिता सीताराम गोंड़ उम्र 30 साल निवासी ग्राम कूड़ो थाना बड़वारा का रहने वाला बताया। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बड़वारा में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।विशेष भूमिका सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केके पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. 183 बीरेन्द्र कुमार चढ़ार, आर. 591 गौरीशंकर राजपूत, आर. 624 रवि कोरी, आर. 661 बृजलाल प्रजापति, आर. 572 शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट