खबर डिजिटल@निर्मल विश्वकर्मा की रिपोर्ट: अशोकनगर जिले के चंदेरी विकासखंड में सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में 2 अक्टूबर को हुए प्रादेशिक सत्याग्रह आंदोलन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज सांकेतिक विरोध जताया। भोपाल के बाबा साहेब अम्बेडकर पार्क में हुए इस सत्याग्रह आंदोलन के दौरान शाम 8 बजे जब अतिथि शिक्षक सुंदरकांड भजन कीर्तन कर रहे थे, तब पुलिस ने लाइट बंद कर लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में चार पदाधिकारियों और 250 अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस घटना के विरोध में आज अतिथि शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
अतिथि शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे साथियों पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए और उनकी बरसों से लंबित जायज मांगों को पूरा किया जाए। अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं और एफआईआर वापस नहीं ली गई, तो वे जल्द ही “जेल भरो आंदोलन” करेंगे, जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।
सांकेतिक विरोध में शामिल स्कूल
विरोध प्रदर्शन में शासकीय हाई स्कूल बांकलपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी, शासकीय हाई स्कूल हिरावल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय चुरारी, शासकीय माध्यमिक और हाई स्कूल विक्रमपुर, शासकीय हाई स्कूल अर्रोन, शासकीय माध्यमिक और हाई स्कूल बामोरहुर्रा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमझरा, शासकीय हाई स्कूल सोंतेर, शासकीय हाई स्कूल डूंगासरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बडेरा, शासकीय EPES माध्यमिक विद्यालय बरोदिया आदि स्कूलों के अतिथि शिक्षक शामिल रहे। इस सांकेतिक विरोध के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने अपनी एकता और सरकार से अपनी मांगों के प्रति अडिग रहने का संदेश दिया है।
समाचार/विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर – 9658520916 पर व्हाटसएप करें या khabardigital@gmail.com पर मेल करें।
व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए – https://whatsapp.com/channel/0029Va8hxRB2Jl8JUfTN8l3k
फेसबुक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.facebook.com/khabardigital
ट्वीटर पर जाने कि लिए यहां क्लिक करें – https://www.facebook.com/khabardigital
यूट्यूब चैनल से जुड़न के लिए यहां क्लिक करें – https://www.youtube.com/channel/UCZe36wnNveMukZlodLAEJ3Q