खबर डिजिटल/ भोपाल: राजधानी भोपाल के गांधी नगर पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 क्विंटल चोरी की लकड़ी के साथ एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इस लकड़ी की कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, यह लकड़ी 407 ट्रक के जरिए नरसिंहगढ़ से भोपाल लाई जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले में एक रेंजर का नाम भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है।
महिला किसान दिवस: प्रदेश के 30 ज़िलों से आईं महिला किसान – Khabar Digital
गांधी नगर पुलिस ने बताया कि देर रात उन्हें ट्रक के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद नाकाबंदी कर इस ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक में लकड़ी से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज़ का अभाव पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि लकड़ी चोरी की है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और रेंजर की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इस घटना ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन की सख्ती पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि लकड़ी चोरी का यह मामला किसी बड़े रैकेट से जुड़ा हो सकता है।