भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में बुधवार शाम करीब 8 बजे तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। तेज हवाओं से सड़कों पर चलने वाले बाइक सवारों को तेजी से चल रहे धूल के कारण काफी परेशानी हुई। वहीं मौसम के बदलते मिजाज से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज आंधी के साथ हो रही बारिश से सड़क किनारे कई पेड़ धराशायी होने की सूचना है। अचानक मौसम के बदलने से खेत में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। धूल भरी आंधी से करीब आधे घंटे राजधानी के ट्रैफिक का आवागमन बाधित रहा।
फसल चौपट, किसान चिंतित
जिले में मौसम के अचानक करवट बदलने से किसानों की हालत खराब है। राजधानी के आसपास के जिले में बारिश होने से किसान सकते में आ गए। बुधवार को अचानक आए आंधी-तूफान ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया और उनके खेतों के सारे फसल बर्बाद कर दिए। फसलों की बर्बादी से किसान सदमे में हैं। वहीं, माना जा रहा है कि इससे गरीबों के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचेगा। बता दें कि मंगलवार को ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि अगले 12 घंटे के भीतर देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.6 डिग्री, ग्वालियर का 20.2 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 37.7 डिग्री , ग्वालियर का 37.6 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा।