बिलासपुर/रमाशंकर त्रिपाठी/खबर डिजिटल/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इसमें एक एमईएमयू पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी पर चढ़ गया। ये हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम को लगभग चार बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में 6 यात्रियों की मौत हुई है और 12 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर ही चढ़ गया था। रेलवे के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव काम शुरू हो गया था। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
गंभीर घटना की होगी जांच
रेलवे का कहना है कि, घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौके गए हैं। स्टेशन के आसपास रेल यातायात कुछ वक्त के लिए प्रभावित हुआ था, लेकिन फिर स्थिति नॉर्मल करने का प्रयास किए गए। वहीं एक्सीडेंट इतना भयानक था कि अभी रूट पर काम हो रहा है। साथ ही कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है, या तो रूट चेंज किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से भी अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें।
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर किया जारी
चंपा जंक्शन हेल्पलाइन नंबर- 808595652
रायगढ़ हेल्पलाइन नंबर- 975248560
पेंड्रा रोड हेल्पलाइन नंबर- 8294730162
दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध कराया गया हेल्पलाइन नंबर-9752485499, 8602007202


