Friday, August 22, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशग्वालियरचंदेरी में जिला स्तरीय शालेय लघोरी प्रतियोगिता आयोजित, चंदेरी टीम बनी विजेता

चंदेरी में जिला स्तरीय शालेय लघोरी प्रतियोगिता आयोजित, चंदेरी टीम बनी विजेता

चंदेरी/ खबर डिजिटल/ लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय लघोरी प्रतियोगिता का आयोजन चंदेरी में शिक्षा विभाग के तत्वाधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी . एस . सिसोदिया जी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री ओ पी शर्मा जी के मार्गदर्शन आज चंदेरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में किया गया।

जिसमें चंदेरी, मुंगावली एवं अशोकनगर ब्लॉक के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के अंडर 19 बालक एवं बालिका ने भाग लिया इस अवसर पर मुख्य अथिति प्राचार्य शा .क . उ . मा. वि . श्री भुवन भार्गव जी ने खिलाड़ीयो को खेलो में सभी खिलाडीयो के भाग लेने को प्रेरित किया और खेलों के महत्व को समझाया कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल शर्मा ब्लॉक कीड़ा अधिकारी ने किया श्री शुभम तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया,एवं सभी मैचों में निर्णायक की भूमिका अमित कुमार जैन और राजकुमार लोधी द्वारा की गई।

इस अवसर पर विजय कुमार नरवरिया, आशीष शर्मा, गिरधारी सिंह पवैया ,आकृति जैन,दीक्षा विश्वकर्मा, सपना तिवारी , मोहनी साहू पवन पाल सुजाता श्रीवास्तव, प्रदीप लोधी,आदि उपस्थित रहे बालिका तथा बालक वर्ग में चंदेरी ब्लॉक की टीम विजेता एवं मुंगावली उपविजेता रही सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी । सभी विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट