चंदेरी/ खबर डिजिटल/ निर्मल विश्वकर्मा/ चंदेरी विकासखंड जिला अशोकनगर में विभिन्न गड़बड़ियों के संबंध में जो मामले चल रहे हैं और जिनके क्रम में कलेक्टर अशोकनगर आदित्य सिंह द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2025 को चंदेरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और इसी बीच अतिथि शिक्षकों के पिछले तीन वर्ष में हुई नियुक्तियों के संबंध में भी शिकायतें हुई हैं और साथ ही एक महिला अतिथि शिक्षक द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंदेरी पर धमकाने के आरोप भी लगाए गए थे और इसी के साथ ही चंदेरी विकासखंड में वरिष्ठ शिक्षकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रभार न दिए जाने के मामले भी उठाए गए हैं।
इन्हीं सब पर अभी तक समुचित कार्रवाई न होने पर संवाददाता द्वारा जब जिला कलेक्टर आदित्य सिंह से पूछा तब उनके द्वारा यह अवगत कराया गया है और भरोसा दिलाया गया है कि बहुत जल्दी ही आपको इन सब कार्रवाइयों पर निर्णय प्राप्त हो जाएगा। कलेक्टर अशोकनगर द्वारा दिए गए इस भरोसे पर यह उम्मीद जागी है कि, अब चंदेरी विकासखंड में स्कूली शिक्षा की स्थिति में सुधार आएगा।
संवाददाता द्वारा जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंदेरी पर विभिन्न जांच प्रचलन में हैं और इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय संयुक्त संचालक स्कूली शिक्षा ग्वालियर संभाग तथा डीपीआई मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया है, शीघ्र ही इन सब पर समुचित कार्रवाई के आदेश जारी होंगे।
इस प्रकार स्कूली शिक्षा विभाग विकासखंड चंदेरी में जो गड़बड़ियां एवं शिकायतें चल रही थी उन पर आदेश आदि जारी होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
परंतु, यहां यह भी विचारणीय है कि, 29 जुलाई 2025 के कारण बताओ सूचना पत्र के पश्चात लगभग एक माह व्यतीत हो जाने पर भी चंदेरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर कोई कार्रवाई जिला कलेक्टर ने नहीं की है? यह बहुत कुछ बयान कर रहा है कि, वे क्या कारण है कि इतने लंबे समय तक कारण बताओ सूचना पत्र पर कोई आदेश जारी नहीं हुआ?
वहीं जिस प्रकार अशोकनगर जिले के उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ शिक्षक को प्रभार दिया जा चुका है, तब वह क्या कारण है कि, संपूर्ण जिले में तथा चंदेरी विकासखंड सहित जहां-जहां कनिष्ठ शिक्षकों को प्रभार दिए गए हैं उन्हें आज तक क्यों नहीं बदल गया है? यह वह प्रश्न है जो कलेक्टर अशोकनगर आदित्य सिंह को अपने आदेश से स्पष्ट करने होंगे तब ही यह भरोसा प्रबल होगा कि कलेक्टर अशोकनगर द्वारा कोई सख्त करवाई चंदेरी विकासखंड में स्कूली शिक्षा विभाग पर कर दी गई है।